चार दिवसीय दौरे पर भारत आएगा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल, रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर होगी चर्चा

Khoji NCR
2022-09-04 11:06:04

वाशिंगटन, भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए एक उच्च स्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल सोमवार से भारत का दौरा करेगा। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे। साथ ही स्वतंत्र

और खुले, लचीला और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करने के लिए सहयोग के विस्तार पर चर्चा करेंगे। 5 से 8 सितंबर के बीच दौरा दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 5-8 सितंबर के दौरान भारत में रहेंगे। लू पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के ब्यूरो के लिए उप सहायक विदेश मंत्री केमिली डावसन के साथ क्वाड वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे और भारत-प्रशांत सुरक्षा मामलों के रक्षा सहायक सचिव एली रैटनर US-India 2+2 Intersessional बैठक और समुद्री सुरक्षा वार्ता के लिए बैठक में शामिल होंगे। रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर जोर अमेरिकी स्टेट विभाग ने एक बयान में कहा कि बैठक का उद्देश्य अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को गहरा करना है। उन्होंने कहा, 'प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ उन तरीकों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात करेगा, जिसमें अमेरिका और भारत एक स्वतंत्र और खुले, जुड़े, समृद्ध, लचीला और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करने के लिए हमारे सहयोग का विस्तार कर सकते हैं। जहां मानवाधिकारों का सम्मान किया जाता है।' स्वतंत्र हिंद प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चत करना लक्ष्य बता दें कि भारत, अमेरिका और कई अन्य विश्व शक्तियां संसाधन संपन्न क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य युद्धाभ्यास के जवाब में एक स्वतंत्र, खुले और संपन्न हिंद-प्रशांत को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं। लू महिला उद्यमियों के साथ US-India Alliance for Women Economic Empowerment के तहत एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। विदेश विभाग ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य कार्यबल में महिलाओं की सार्थक भागीदारी के माध्यम से आर्थिक सुरक्षा बढ़ाना है। बयान में कहा गया है, 'वह वरिष्ठ कारोबारी अधिकारियों के साथ गोलमेज चर्चा में भी शामिल होंगे।'

Comments


Upcoming News