ये लड़का मुझे बड़ा पसंद हैं आखिर किस प्लेयर की बात कर रहे स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम

Khoji NCR
2022-09-04 10:54:22

नई दिल्ली, दुबई के मैदान पर होने वाले सुपर 4 के दूसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अपनी टीम को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में पाकिस्तान मैदान पर बोल्ड निर्णय ले और ब

िना किसी डर के खेलने उतरे। लीग स्टेज में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का बदला लेते हुए पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हराया था। पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में जीत के हीरो रहे थे हार्दिक पांड्या जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। गेंदबाजी में हार्दिक ने 25 रन देकर 3 जबकि बल्लेबाजी में 17 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली थी। सुपर संडे के इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या उनके फेवरेट खिलाड़ी हैं। क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत करते हुए वसीम ने कहा कि 'मुझे ये लड़का बड़ा पसंद है खासकर T20I में क्योंकि वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। जैसे पाकिस्तान के पास शादाब खान हैं। हार्दिक की बात करें तो उनके पास गति 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार है और वह एक कमाल के फील्डर भी हैं। जब उनकी बल्लेबाजी की बात आती है तो वह निडर होते हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं गलत साबित होऊं, लेकिन पाकिस्तान को हारी हुई मानसिकता से बाहर निकलने की जरूरत है। शायद यह हमारी वजह से है क्योंकि हम सोशल मीडिया पर मीम्स बनाते हैं। यह सही नहीं है।' वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम से गुजारिश की है कि टीम बिल्कुल निडर होकर क्रिकेट खेले जैसे टीम इंडिया उनके खिलाफ खेलती है। उन्होंने आगे कहा कि 'एक पाकिस्तानी होने के नाते, मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान जीत जाए लेकिन टीम इंडिया जीत के बाद मैच इस मैच में आ रही है। टीम इंडिया अपनी हालिया सफलताओं के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। हालांकि जडेजा के न खेलने पर उन्होंने कहा कि 'वह एक प्रमुख खिलाड़ी हैं। उनकी जगह अक्षर पटेल को लिया गया है। उन्होंने और पांड्या ने पिछली बार भारत के लिए मैच जीता था। भारत ने उस समय जडेजा को प्रमोट किया था। इसलिए पाकिस्तान को T20I क्रिकेट खेलते समय कुछ जोखिम लेने की जरूरत है।' एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो 15 बार दोनों टीमें भिड़ी है जिसमें से 9 बार भारत ने तो 5 बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है। केवल एक मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था।

Comments


Upcoming News