आशा वर्कर्स ने मांगो के समर्थन में विधायक को दिया ज्ञापन

Khoji NCR
2020-11-19 10:27:04

माथुर हथीन : आशा वर्कर यूनियन हरियाणा के आह्वान पर जिला पलवल के सभी आशा वर्करों ने हथीन सीएचसी के अंदर आने वाली पीएचसी नांगल जाट ,कोट, उटावड़, छांंयसा कलसाडा की सभी आशा वर्कर्स एकत्रित हुईं।

स्पताल में एकत्रित हुईं वर्कर्स बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान की गीता देवी ने की और संचालन राजन ने किया। रेस्ट हाउस में आशा वर्करों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान श्री पाल सिंह भाटी , संतोष, सरोज ने बताया कि हरियाणा सरकार ने लंबे आंदोलन के बाद 2018 में समझौता किया था जो अभी तक लागू नहीं किया गया। 26 अगस्त 2020 वर्कर्स ने विधानसभा का घेराव किया था। जिसमें मुख्यमंत्री के ओएसडी कृष्ण बेदी ने 10 दिन में से बातचीत का पत्र देते हुए कहा था कि आपकी समस्याओं का हल 10 दिन में कर दिया जाएगा। लेकिन 4 महीने बीतने पर भी सरकार ने आशा वर्करों से बातचीत भी नही की है ।और नहीं मांगों का कोई समाधान किया है। आज आशा वर्कर सरकारी अस्पताल से रेस्ट हाउस हथीन में प्रदर्शन करते हुए पहुंची तथा तथा विधायक प्रवीण डागर को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया । इस अवसर पर विधायक के समक्ष मांगे रखी गईं। उन्होंने 45 वेंं श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू करते हुए आशा वर्कर को नियमित करने, न्यूनतम वेतन ₹24000 दिए जाने एवं सभी सामाजिक सुरक्षा के लाभ देने की मांग की । एनएचएम के वर्क को स्थाई बनाया जाए सबके लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य मुहैया कराई जाए । राज्य सरकार से मांग की गई कि एक्टिविटी का काटा गया 50 प्रतिशत तुरंत लागू हो । गंभीर रूप से बीमार दुर्घटनाओं के शिकार आशा वर्कर को सरकार के पैनल के अस्पताल में इलाज की सुविधा दी जाए ।आशाओं को ग्राम स्तरीय कर्मचारी बनाया जाए। जब तक नियमित कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक हरियाणा सरकार का न्यूनतम वेतन दिया जाए इसे महंगाई भत्ते के साथ जोड़ा जाए इसके साथ की भी सुविधा दी जाए ।आशा वर्कर को हेल्थ वर्कर का दर्जा दिया जाए लागू किया जाए । किसी भी आशा वर्कर को किसी भी सूरत में नही हटाया जाए ।

Comments


Upcoming News