आमजन के सहयोग से ही की जा सकती है जल की बचत : वारिश खान

Khoji NCR
2022-09-03 11:05:31

भूजल बचाने के लिए चलाया जा रहा है हर घर जागरूकता अभियान हथीन/माथुर : सिंचाई विभाग के तहत क्रियान्वित की जा रही अटल भूजल योजना के अंतर्गत हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांव बामनीखेड़ा सहित गांव चि

वाड़ी में डीपीएमयू से वारिश खान के दिशा-निर्देशानुसार सक्षम युवाओं की मदद से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। युवा इस अभियान के अन्तर्गत गांव में जाकर लोगों को जल बचाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। जल बहुत ही बहुमूल्‍य संसाधन है। जन जागरूकता अभियान मे भावना ने बामनीखेड़ा गांव के स्‍कूलों में नाटक के माध्यम से शिक्षकों व बच्‍चों को जल के महत्व को समझाया तथा ममता ने चिरवाड़ी गांव में आंगनवाड़ी में जाकर महिलाओं को इकट्ठा कर जल के प्रति जागरूक किया। जल के प्रयोग को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, ताकि जल का प्रयोग सही मात्रा में किया जा सके। लोगों को बताया जा रहा है कि आमजन के सहयोग से ही जल की बचत की जा सकती है, इसलिये समुदाय के लोगों को आगे आने की ज़रूरत है। पानी की हर एक बूंद बचाकर ही हम सभी अपना आने वाला कल बचा सकते है। बच्चों व महिलाओं ने बहुत बारीकी से जल बचाने के सुझाओ को सुना और इसे अपने दैनिक व्यवहार में भी अपनाने के लिए कहा। गांव की काफ़ी महिलाओं ने इस जागरूकता में भाग लिया।

Comments


Upcoming News