राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अन्तर्गत नेत्रदान अभियान से जुडे हजारों बच्चे

Khoji NCR
2022-09-03 11:04:39

हथीन/माथुर : देशभर में चल रहे 37 वे राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने बी. के. सीनियर सैकण्डरी स्कूल में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें क्लब के मुख

य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने नेत्रदान पखवाड़े के अन्तर्गत स्कूल के लगभग एक हजार बच्चों और अध्यापकों का जागरूक किया। उन्होने बताया कि मरने बाद हमारी दोनो आँखे जो जलकर खाक हो जाती है वे ही आँखें यदि किसी व्यक्ति की जिंदगी मे रोशनी भर सकती है तो यह दुनिया का सबसे फायदेमंद सौदा होगा। जीते जी तो हम लोग अपने और अपने परिवार के लिए धन इकटठे करने में लगे रहते है परंतु मरने के बाद तो किसी के साथ कुछ नही जाता। ऐसे में जीते जी नेत्रदान का संकल्प लेकर हम थोडा सुकून प्राप्त कर ही सकते है। क्या हुआ यदि हमारे पास मदिंरो में, मस्जिदों में, गुरूद्वारों में, गिरजाघरों मे चढानें के लिए धन नही है। लेकिन यदि हम जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान करते है तो हम ज्यादा पुण्य कमायेंगे। इस अभियान में बच्चों और अध्यापकों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के बीच में नेत्रदान सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमे अनेक बच्चों ने सही उत्तर देकर पुरुष्कार प्राप्त किए। स्कूल के स्कुल प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष जितेश कोशिश और स्कुल प्रधानाचार्य ने पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज का इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने लिए धन्यवाद किया और नेत्रदान के अभियान मे सहयोग करने और साथ ही साथ भविष्य में भी इस तरह आयोजन करने का आश्वासन दिया। स्कुल के बच्चों के अलावा अध्यापकों ने भी नेत्रदान के लिए शपथ ली। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, मोहनदत्त, पन्ना लाल, टीकाराम, अनीता शर्मा, प्रियंका किंगर, भरतलाल, प्रियंका शर्मा, शशी, अर्जुन शास्त्री आदि सहित बच्चें उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News