प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी शीघ्र करवाएं ई-केवाईसी

Khoji NCR
2022-09-03 11:02:54

चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 3 सितंबर, उपायुक्त प्रीति ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों से आह्वान किया है कि वे नजदीकी अटल सेवा केंद्र में पहुंचकर अपना ई-केवाईसी अपडेट करवा

लें। उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार पंजीकृत किसान ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो उसे आगामी किश्त का भुगतान नहीं किया जा सकेगा। उपायुक्त प्रीति ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए किसानों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने बताया कि लाभपात्र किसान दो तरीकों से पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वे अपने घर बैठ कर ऑनलाइन पीएम किसान सम्मान निधि की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ई-केवाईसी को अपडेट कर लें या अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सैंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि ई-केवाईसी किसानों के लिए लाभदायक प्रक्रिया है, इसे जल्दी पूरी करवा लें।

Comments


Upcoming News