फैमिली आईडी डाटा के आधार पर रिजर्व होंगे बीसी ए के पद

Khoji NCR
2022-09-03 11:02:15

पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत से अधिक नहीं दिया जाएगा आरक्षण डाटा मिलते ही शुरू होगी ड्रा की प्रक्रिया - एडीसी अनुराग ढालिया चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 3 सितंबर, ग्राम पंचायत के चुनाव में पिछड़ा ए

र्ग को आरक्षण देने का नया अध्यादेश लागू होने के बाद पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के वार्ड आरक्षित करने की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी। परिवार पहचान पत्र के उपलब्ध डाटा के आधार पर हर एक जिला में बीसी ए वार्ड आरक्षित किए जाएंगे। जिला अधिकारियों के पास जल्दी ही पंचायत विभाग से रिजर्व किए जाने वाले वार्डों का विवरण भिजवाया जाएगा। दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने आज पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद यह जानकारी दी। इस वीसी को विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर एवं उपनिदेशक एमएल गर्ग ने संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विकास गुप्ता भी मौजूद रहे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय एवं पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की निर्देशिका के मुताबिक ही नया पंचायत चुनाव के लिए अध्यादेश लागू किया है। इसमें पंचायत चुनाव के दौरान बीसी ए वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने का प्रावधान किया गया है। बीसी ए वर्ग की जनसंख्या के अनुसार ही रिजर्व किए जाने वाले वार्डों का निर्धारण किया जाएगा। एडीसी अनुराग ढालिया ने बताया कि दादरी जिला परिषद में 11 वार्ड हैं। यहां दादरी, बौंद, बाढड़ा व झोझू चार पंचायत समिति तथा 165 ग्राम पंचायतें हैं। उन्होंने कहा कि आज वीसी में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड या सरपंच पदों को ज्यों का त्यों रखा जाएगा, इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि एससी व बीसीए वर्ग का रिजर्वेशन 50 प्रतिशत से अधिक ना हो। ग्राम पंचायत में जितने कुल वार्ड हैं, उनमें पीपीपी डाटा के अनुसार बीसी ए वर्ग की आबादी का कुल प्रतिशत व उसका आधे हिस्से के अनुपात में पंच पद के लिए वार्ड रिजर्व किए जाएंगे। प्रत्येक खंड में कम से कम आठ प्रतिशत सरपंच पद बीसी ए वर्ग के लिए आरक्षित होंगे। यह ध्यान रखा जाएगा कि अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित सरपंच पदों को छोडक़र एक ब्लॉक की शेष पंचायतों में पिछड़ा वर्ग की सर्वाधिक आबादी वाले गांवों में ही सरपंच पद को आरक्षित किया जाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला परिषद के वार्ड रिजर्व करने के लिए बीसी ए वर्ग की जनसंख्या के अनुपात के आधार पर सर्वाधिक आबादी वाले वार्डों का ड्रा निकाल कर उनका चयन किया जाएगा। पंचायत समिति के वार्ड का रिजर्वेशन भी पीपीपी डाटा के अनुसार ही होगा। इसमें आरक्षित किए जाने वाले वार्डों की संख्या दो-तीन दिन में पंचायत विभाग को भिजवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार से निर्देश व आरक्षित किए जाने वाले वार्डों का आंकड़ा मिलते ही ड्रा निकालने की प्रक्रिया दादरी जिला में शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्रा निकालते समय अनुसूचित वर्ग तथा सामान्य एवं बीसी ए वर्ग के दो ग्रुप बनाकर सम-विषम संख्या के आधार पर महिला एवं अन्य पुरूष श्रेणी के लिए रिजर्वेशन किया जाएगा। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस में दादरी एसडीएम अनिल यादव, बाढड़ा एसडीएम डा. संजय कुमार, नगराधीश नरेंद्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा, रोशनलाल श्योराण, डा. तुलसीराम, नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार, नरेंद्र कुमार, शमशेर सिंह, अमित इत्यादि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News