फार्मेसी कौंसिल के चुनाव में धांधली रोकने हेतू राज्य प्रधान दलाल ने संभाला मोर्चा

Khoji NCR
2022-09-03 11:01:01

खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट हरियाणा के राज्य प्रधान विनोद दलाल ने हरियाणा फ़ार्मेसी कौंसिल के होने वाले चुनाव जो सात सितंबर से 24 सितंबर तक 2022 तक होने हैँ,

ें संभावित धाँधली को रोकने के लिए बीड़ा उठाया है। इस कार्य को पूरा करने के लिए एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट हरियाणा ने हरियाणा सरकार के मुख्य मंत्री,स्वास्थ्य मंत्री,निर्वाचन अधिकारी व डाक विभाग के दूरसंचार मंत्री दिल्ली,महानिदेशक डाक विभाग दिल्ली,चीफ़ पोस्ट मास्टर जनरल अम्बाला,आठ सिनियर अधीक्षक व अधीक्षक जिनमें अम्बाला,हिसार,भिवानी,रोहतक,कर नाल,कुरुक्षेत्र,सोनीपत ,गुरूगाम,फ़रीदाबाद के अधिकारियों को अवगत करवाया दिया है जब निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान बैलट पेपर को डाक के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के 40000 वोटरों के पास भेजा जाता है तो डाक विभाग के अधिकारियों /कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके पैसे और राजनीतिक प्रभाव दिखाकर वही से मतदान में प्रयोग होने वाले बैलेट पेपरों को चुरा लिया जाता है ।और कुछ बैलेट पेपर जो पुराने पते होने के कारण डाक विभाग में वापस आते हैं उनको दोबारा निर्वाचन अधिकारी के पास नहीं पहुँचने दिया जाता है उनको पंचकूला के पोस्ट ऑफ़िस से उठाकर मतदान में प्रयोग किया जाता है, साथ में राज्य के ड्रग कंट्रोल ऑफिसर अपने पद के प्रभाव का दुरूपयोग करते हुए मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट पर दवाब बनाते हैं और खाली बैलेट पेपर मंगवा कर अपने चहेंतो को देते है और फिर सांठ गांठ का खेल शुरू होता है।ऐसा करने से भ्रष्ट लोगों को कौंसिल में जाने का मोका मिल जाता है ओर हरियाणा प्रदेश के अधिकतर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अपना वोट डालने से वंचित रह जाते हैं ऐसा कार्य होने के लिए डाक विभाग व हरियाणा सरकार के अधिकारी व कर्मचारी एवं ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ज़िम्मेदार है। एसोसिएशन के राज्य प्रधान विनोद दलाल ने हरियाणा सरकार व डाक विभाग के उच्च अधिकारियों से निवेदन व माँग की है कि प्रत्येक बैलट पेपर उम्मीदवार तक पहुँचना चाहिए और चुनाव की कार्यप्रणाली निष्पक्ष तरीक़े से होनी चाहिए और भ्रष्ट लोगों को भ्रष्टाचार करने से रोकना चाहिए इसके लिए एसोसिएशन गवर्मेंट फार्मासिस्ट हरियाणा का राज्य प्रधान होने के नाते पूरे हरियाणा प्रदेश के फार्मासिस्ट वर्ग को एसोसिएशन की तरफ से आगाह किया गया है कि वो अपना मतदान का अधिकार पहचान कर विवेक का इस्तेमाल करते हुए ईमानदार कैंडिडेट को अपना मत दें ।

Comments


Upcoming News