ब्रिटनी स्पीयर्स ने बेटे को लिखा ओपन लेटर, मेंटल हेल्थ पर सवाल उठाने पर दिया मुंहतोड़ जवाब

Khoji NCR
2022-09-03 10:53:01

नई दिल्ली, हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने बेटे जेडन जेम्स फेडरलाइन के नाम ओपन लेटर लिखा है। उन्होंने यह लेटर हाल में उनके बेटे द्वारा दिए गए इंटरव्यू के बाद लिखा है, जिसमें जेडन ने उनक

ी मानसिक स्थिति पर बात की थी। ब्रिटनी ने अपने बच्चों को समर्पित लेटर में कहा, 'मैने सबसे अच्छा इंसान बनने की कोशिश की। मुझे उम्मीद है कि मेरे बच्चे एक दिन मेरे पानी में खेलने के तर्क को समझ पाएंगे।' ब्रिटनी ने कंजरवेटरशिप के बारे में भी बात की। दरअसल, ब्रिटनी के बेटे जेडन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी मां की मानसिक स्थिति और उनकी शादी में न जाने की वजह बताई थी। जेडन ने कहा, 'अपनी मां के लिए उनके दिल में कोई नफरत नहीं है। मुझे लगता है कि इसे 100 फीसदी खत्म किया जा सकता है। लेकिन इसमें बहुत कोशिशें और वक्त लगेगा। मैं चाहता हूं कि वह मानसिक तौर पर ठीक हो जाएं। जब वह ठीक हो जाती हैं, मैं उन्हें फिर से देखना चाहता हूं।' मां की शादी में न जाने की बताई वजह जेडन ने खुलासा करते हुए कहा कि वो और उनके भाई प्रेस्टन, सैम असगरी के साथ अपनी मां की शादी में नहीं गए। उन्होंने कहा कि वे अपनी मां के लिए खुश हैं लेकिन शादी में नहीं गए क्योंकि परिवार के अन्य सदस्य इनवाइटेड नहीं थे। जेडन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता यह कंडीशन अच्छी शर्तों पर खत्म होती।' ब्रिटनी ने दिया जवाब जेडन के स्टेटमेंट पर ब्रिटनी स्पीयर्स खुल कर सामने आई हैं। स्पीयर्स ने कंट्रोवर्शियल गार्जियनशिप के दौरान अपने स्ट्रगल के बारे में लिखा। उन्होंने कहा कंट्रोवर्शियल गार्जियनशिप के दौरान अपने स्ट्रगल के बारे में लिखा '40 वर्षों तक मेरे परिवार ने मेरे साथ क्या किया। मैं हर दिन के लिए आपको ढेर सारा प्यार भेजती हूं। मुझे अफसोस है कि मैं उनके मां बनने की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।' एक्स हसबैंड को बताया पाखंडी स्पीयर्स ने अपने एक्स हसबैंड और जेडन के पिता केविन फैडरलाइन को पाखंडी बताया है। उन्होंने लेटर में बताया कि केविन के पास 15 साल तक नौकरी नहीं थी। फिर भी उन्होंने उनकी मदद की। ब्रिटनी ने आगे लिखा, 'मुझे लगता है कि आप लोगों के लिए ये आसान नहीं है कि आप लोगों को चेक न करें। ये तय करें कि आप अपना होमवर्क कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि तुम्हारे पिता जो तकरीबन हर दिन स्टैंडर्ड वीड पीते थे, जो तुम्हें फायदा पहुंचा रहा होगा कि वो कूल जनरेशन के हैं। वो कहते हैं कि मीडिया सही नहीं है। फिर भी उनके पास आप हैं उनसे व्यक्तिगत मामलों के बारे में बात करने के लिए। ' वहीं, दूसरे बेटे प्रेस्टन को लेकर कहा कि उसने कोई बात नहीं की लेकिन मैं फिर भी उसे अपना प्यार भेजती हूं। मेरी बुद्धि के बारे में सवाल करने से पहले पढ़ना चाहिए किताब मेंटल हेल्थ पर किए गए जेडन के कमेंट पर ब्रिटनी ने कहा कि उनकी बुद्धि पर सवाल खड़े करने से पहले उनको एक किताब पढ़ लेनी चाहिए। साथ ही उससे कुछ सीखना भी चाहिए।

Comments


Upcoming News