नववर्ष पर एसएसपी ने पर्यवेक्षण अधिकारियों व प्रभारियों की मीटिंग लेकर तत्परता से लंबित मामले जल्दी निपटाने के दिए निर्देश

Khoji NCR
2021-01-01 11:21:56

हथीन/माथुर : पुलिस अधीक्षक पलवल दीपक गहलावत ने आज अपने कार्यालय में नववर्ष पर जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियो, थाना प्रबंधको एंव प्रभारी चौकी तथा सीआईए की मीटिंग ली। नववर्ष की बधाई देते हुए

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित मामलों का जल्दी से जल्दी निपटारा करें व शिकायतकर्ता की शिकायत लेकर उस पर तुरंत कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि अधिकारी पुराने व लंबित मामलों का जल्दी से जल्दी निपटान करें कोई भी दरखास्त व मुकदमा लंबित न रहे। अनुसंधानाधीन केसों का निपटारा जल्दी से जल्दी करे। चिह्नित अपराधों के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि पर्यवेक्षण अधिकारी घटनास्थल पर स्वयं जाकर अनुसंधानकर्ता को निर्देश दें व गाइडलाइन के अनुसार ही अनुसंधान करवाएं महिला विरुद्ध अपराध व अन्य मामलों में जल्दी से जल्दी कार्रवाई करवाएं ताकि पीडित को समय पर न्याय मिल सके। चोट शीर्षक अपराधों में 15 दिन के अंदर आरोपी की गिरफतारी करे।।यदि कोई झूठा मुकदमा दर्ज करवाता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। चोरी की घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए आदतन वा पूर्व में पकडे गए अपराधियों पर विशेष नजर रखें। इस मौके पर अनिल कुमार, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पलवल, यशपाल सिंह उप पुलिस अधीक्षक शहर पलवल, दिनेश कुमार उप पुलिस अधीक्षक होडल, रात्नदीप सिंह बाली उप पुलिस अधीक्षक हथीन, विजयपाल उप पुलिस अधीक्षक सदर पलवल, सतेन्द्र सिंह उप पुलिस अधीक्षक पलवल के अलावा सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी एवं सीआईए मौजूद रही।

Comments


Upcoming News