सोहना/ बाबू सिंगला सोहना कस्बे में स्थित फौहारा चौक का जल्द ही सौंदर्यकरण होगा। उक्त सौंदर्यकरण नगर परिषद विभाग द्वारा किया जाएगा। जिस पर करीब 2 करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान है। जिसके ल
ए कंसलटेंट ने नगर परिषद विभाग को एस्टीमेट बनाकर सौंप दिया है। जिसका अवलोकन करके मंजूरी के लिए डीएमसी गुरुग्राम के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा वही परिषद विभाग द्वारा कस्बे में चार मुख्य द्वारों का निर्माण भी कराया जाएगा। जिससे कस्बे की सुंदरता में निखार आ सके। सोहना नगर परिषद विभाग ने कस्बे के हॉट ऑफ द सिटी कहलाने वाले फौहारा चौक के सौंदर्य करण की कवायद आरंभ कर दी है। उक्त चौक सैकड़ों वर्ष प्राचीन है। जहां पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा भी स्थापित है। उक्त चौक अपने आप में अलग ही महत्ता है। जिसके कारण परिषद ने उक्त चौक को सवारने की ठान ली है। जिस पर करीब 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। जिसका एस्टीमेट प्रशासन द्वारा नियुक्त कंसलटेंट ने परिषद को बनाकर सौंप दिया है। जिसका परिषद अधिकारियों द्वारा अवलोकन के पश्चात मंजूरी के लिए डीएमसी गुरुग्राम के माध्यम से सरकार को प्रेषित किया जाएगा। तत्पश्चात सौंदर्यकरण कराए जाने का टेंडर छोड़ा जाएगा। ऐसा होगा सौंदर्यकरण कस्बे के प्राचीन फौहारा चौक का सौंदर्यकरण आधुनिक व भव्य तरीके से कराया जाएगा। जिससे उक्त चौक लोगों के आकर्षण का केंद्र बन सके। फौहारा चौक का घेरा गोल करके छोटा किया जाएगा। जिससे वाहन आसानी से गुजर सके। फौहारा पर म्यूजिकल लाइटें भी लगाई जाएंगी। मुख्य द्वारों का होगा निर्माण भगवान शिव नगरी सोहना में चार मुख्य द्वारों का निर्माण कराया जाएगा। जो चुंगी नंबर 1,राजीव गांधी पार्क, चिल्ड पॉइंट व पुलिस सिटी थाना मार्गो पर निर्मित किए जाएंगे। ये द्वार फौहारा चौक सौंदर्य करण के साथ ही निर्मित होंगे। क्या कहते हैं अधिकारी सोहना नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता प्रवीण राघव ने पुष्टि करते हुए। बताया कि कंसल्टेंट द्वारा एस्टीमेट नगर परिषद में पहुंच गया है। जिसका बारीकी से अवलोकन किया जाएगा। तत्पश्चात स्कोर डीएमसी गुरुग्राम के माध्यम से सरकार को भेज दिया जाएगा। उन्होंने उक्त कार्य दिवाली से पूर्व शुरू कराए जाने की बात कही है।
Comments