सोहना/बाबू सिंगला सोहना नगरपरिषद क्षेत्र के वार्डों में व्याप्त समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। वार्डों में सड़क, स्वच्छ पानी, बिजली,
फाई आदि का विशेष प्रबंध किया जाएगा जिससे आम नागरिकों को कोई भी परेशानी न हो। तथा नागरिक भरपूर सुविधाओं के साथ अपना जीवन जी सकें। यह बात सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने कस्बे के वार्ड नम्बर 18 में नगरपरिषद विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क के उदघाटन अवसर पर लोगों के समक्ष कही। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा उनका मौके पर ही समाधान किया। सोहना नगरपरिषद द्वारा कस्बे के वार्ड 18 में सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है। जिसपर लाखों रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उक्त सड़क निर्माण की शुरुआत शुक्रवार को सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग द्वारा नारियल फोड़कर विधिवत रूप से की गई थी। इस अवसर पर ब्राह्मणों द्वारा पूजा भी कराई थी। वार्ड के नागरिकों ने एसडीएम के समक्ष के समस्याएं भी रखी थीं। जिनको सुनकर उन्होंने मौके पर ही समाधान कर दिया था। इस अवसर पर पार्षद सुनीता गर्ग, परिषद कार्यकारी अभियंता प्रवीण राघव, जेई ओम प्रकाश, परिषद पटवारी सुभाष, समाजसेवी नवीन गोयल, पूर्व व्यापार मंडल प्रधान ललित जिंदल,व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, योगी समाज प्रधान सुरेंद्र योगी पालू, कमल बंसल, मुकेश मोदी, अमित गर्ग, सचिन गर्ग आदि लोग मौजूद थे। क्या कहती हैं पार्षद वार्ड नम्बर 18 की पार्षद सुनीता गर्ग कहती हैं कि वार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी। सभी समस्याओं का प्राथमिकता से हल कराया जाएगा। जल्द ही वार्ड में पानी व बिजली की समस्या का भी समाधान कराया जाएगा।
Comments