पौधारोपण बहुत जरूरी है, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे-एसएसपी

Khoji NCR
2022-09-02 11:26:01

वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ,पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का दिया संदेश हथीन/माथुर : बहीन थाना परिसर में वृक्षारोपण जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल द्वारा किया गया। वृक्षारोपण के दौरान फल व छाय

ांदार पौधे लगाए गए। नए रोपित किए गए पौधों की सिचाई भी की गई और फलने-फूलने तक उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी ली गई। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संदेश दिया। पुलिस कप्तान ने वातावरण को स्वच्छ एवं अनुकूल बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के आह्वान पर सभी पुलिस कर्मचारियों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा उनकी लगातार देखभाल करने को भी कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस लाइन, थाना, स्टाफ व चौकी परिसर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाए रखने के लिए हर सप्ताह साफ-सफाई करने के लिए श्रमदान करना चाहिए। उन्होंने स्थानीय जनता से भी अपील कि मानव जाति की आवश्कयतायें भोजन, कपड़ा और मकान है, लेकिन बढती आबादी से ग्लोबल वार्मिंग, वर्षा, बाढ़ और सूखा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । अतः उपरोक्त समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए व उनके निवारण के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें, कूड़ेदान का उपयोग करें, पॉलीथीन का उपयोग न करें तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में अपना बहुमूल्य सहयोग दें । इस मौके पर रतन दीप सिंह बाली डीएसपी हथीन, थाना प्रभारी अनिल कुमार, उपनिरीक्षक सत्यवान प्रभारी AVT हथीन, प्रवचक पुलिस अधीक्षक उप निरीक्षक विजयपाल व थाने के सभी स्टॉफ मौजूद रहा।

Comments


Upcoming News