कोविड-19 वैक्सीन की तीनों खुराक लेने वाले व्यक्ति Omicron Variant से अधिक सुरक्षित; शोध में हुआ खुलासा

Khoji NCR
2022-09-02 11:19:36

न्यू यार्क, कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की तीनों डोज लेने वाले व्यक्ति, दो डोज लेने वाले व्यक्ति की तुलना में ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron variant) से अधिक सुरक्षित हैं। उन्हें संक्रमित होने का खतरा कम रहता है।

हाल ही में एक शोध में खुलासा हुआ है कि जिन्होंने वैक्सीन की तीनों खुराक ले ली हैं, उन्हें ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने का खतरा कम है। तीन खुराक देता है अधिक सुरक्षा PLOS Medicine जर्नल में प्रकाशित अध्ययन से पता चला है कि दो वैक्सीन खुराक SARS-CoV-2 संक्रमण के खिलाफ केवल सीमित और कुछ समय के लिए सुरक्षा प्रदान करते हैं। Statens Serum Institute कोपेनहेगन में शोधकर्ता मिए एग्रमोस ग्राम (Mie Agermose Gram) ने कहा, 'हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि संक्रमण से लंबे समय तक सुरक्षा बनाए रखने और ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने पर उच्च स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तीसरी खुराक आवश्यक है।' प्रभावशीलता का पता लगाना जरूरी ग्राम ने कहा, 'अस्पताल में भर्ती होने के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता के लगातार मूल्यांकन की आवश्यकता है।' नए SARS-CoV-2 वैरिएंट के आने से वैक्सीन की प्रभावशीलता लंबे समय तक टिके रहने की अवधि कम हो सकती है, जिससे संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि, समय के साथ तीन टीकों की प्रभावशीलता के बारे में सबूत कम हैं। इस शोध के लिए टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को चुना था।

Comments


Upcoming News