नई दिल्ली, अनन्या पांडे की हाल ही में फिल्म लाइगर रिलीज हुई थीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी है और फिल्म फ्लॉप साबित हुई हैl इस बीच अनन्या पांडे मथुरा की गलियों में घूमती नजर आ रही है
l उन्होंने इंस्टाग्राम पर 4 तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें यमुना घाट पर पोज करते हुए देखा जा सकता हैl उनकी दो तस्वीरें यमुना घाट की हैl वहीं दो तस्वीरों में वह घर के पास खड़े होकर पोज देती हुई नजर आ रही हैंl अनन्या पांडे ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'राधे-राधे' अनन्या पांडे ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'राधे-राधेl' इसके साथ उन्होंने एक दिल की इमोजी भी शेयर की हैl अनन्या पांडे ने इसके साथ लोकेशन में मथुरा और उत्तर प्रदेश टैग किया हुआ हैl अनन्या पांडे की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर 488000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं इस पर ढाई हजार से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने तस्वीरों पर लुकिंग ब्यूटीफुल, नाइस, ऑसम, अमेजिंग, ब्यूटीफुल जैसे कमेंट किए हैंl अनन्या पांडे की हाल ही में फिल्म लाइगर आई है गौरतलब है कि अनन्या पांडे की हाल ही में फिल्म लाइगर आई हैl इस फिल्म में उनके अलावा विजय देवरकोंडा की अहम भूमिका हैl इस फिल्म से विजय देवरकोंडा का बॉलीवुड डेब्यू भी हुआ हैl इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन ने किया थाl वहीं फिल्म का निर्देशन पूरी जगन्नाथ ने किया थाl यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थीl फिल्म की कमाई पर बॉलीवुड के बायकॉट का भी प्रभाव पड़ा हैl अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था अनन्या पांडे चंकी पांडे की बेटी हैंl उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया थाl इस फिल्म का निर्माण भी धर्मा प्रोडक्शन ने ही किया थाl अनन्या पांडे की फिल्में अभी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में असफल रही हैl
Comments