मुकेश शर्मा बने नांगल चौधरी नगर पालिका के उप चेयरमैन

Khoji NCR
2022-09-01 11:20:28

नांगल चौधरी (कृष्ण कुमार) नगरपालिका नांगल चौधरी में उपचेयरमेन के चुनाव आज सिटी मजिस्ट्रेट मंगल सैन जी की देखरेख में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। गौरतलब है कि नगरपालिका के चुनाव संपंन हो चुके है।

िसमें एक चेयरमेन व 13 पार्षद चुने गए हैं। जिसके बाद नगरपालिका टीम का विस्तार करने के लिए उपचेयरमेन का चुनाव होना थ। चुनाव करवाने के लिए सीटीएम डा.मंगल सैन को डय्टी मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया था। जिसके लिए 2 बार तारीख निर्धारित हो चुकी थी, वहीं एक बार तारीख भी बढ़ाई गई थी। लेकिन उपचेयरमेन का चुनाव नहीं हो सका। जिसके बाद ईवीएम से चुनाव करवाना तय हुआ और फिर 9 अगस्त को चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई। जिसके बाद फिर से चुनाव को एक दिन और आगे कर दिया गया। फिर 10 अगस्त को होने वाले उपचेयरमेन के चुनाव के लिए डय्टी मजिस्टे्रट डा.मंगल सैन सुबह 10 बजे नगरपालिका कार्यालय पंहुच गये। सभी तैयारिया पूरी हो चुकी थी। लेकिन 12 बजे तक इंतजार करने के बाद भी नोमिनेशन के लिए पार्षद नहीं पंहुचे, जिसके चलते चुनाव कोरम पूरा नहीं हो सका। काफी इंतजार करने के बाद नगराधीश डा.मंगल सैन वापिस चले गये। कोरम पूरा नहीं होने के चलते चुनाव नहीं हो सके और आने वाली अगली तारीख तक स्थगित कर दिए गये है नगर पालिका नांगल चौधरी में चेयरमैन व सभी 13 पार्षद उपस्थित रहे । उप चेयरमैन के चुनाव में दो उम्मीदवार वार्ड नंबर 5 से पार्षद शकुन्तला देवी व वार्ड नंबर 10 से पार्षद मुकेश शर्मा मैदान में थे। चुनाव में ईवीएम मशीन का प्रयोग किया गया। चुनाव प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई। तीन बजे चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। सिटी मजिस्ट्रेट मंगलसेन न चुनाव के परिणााम घोषित करते हुए बताया कि पूरे 14 मतों में से वार्ड नंबर 10 के पार्षद मुकेश शर्मा को 9 मत प्राप्त हुए व वार्ड नंबर पांच से पार्षद शकुंतला देवी को 5 मत प्राप्त हुए । मुकेश शर्मा को विजय घोषित किया गया

Comments


Upcoming News