एनिमेशन वर्ल्ड में भी भूत भगाएंगे 'रुह बाबा', कॉमिक्स की दुनिया में ये किरदार भी रहे सुपरहिट

Khoji NCR
2022-09-01 11:04:34

नई दिल्ली, । हिंदी सिनेमा जगत में कई सुपर सक्सेसफुल फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन इनमें भी कम ही ऐसे किरदार रहे हैं, जिन पर कॉमिक स्ट्रिप बनी हो। इन्ही में से एक है 'भूल भुलैया 2', जिसने बॉक्स ऑफिस पर

ार्तिक आर्यन की पिछली फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की बड़ी सफलता के बाद कार्तिक आर्यन का करियर ग्राफ काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। हॉरर-कॉमेडी बेस्ड यह फिल्म युवाओं और मिडिल एज लोगों को काफी पसंद आई थी। जहां एक तरफ बॉलीवुड की अधिकतर फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, तो दूसरी ओर भूल भुलैया 2 सुपर हिट रही। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 185 करोड़ से ज्यादा रहा। भूल भुलैया की सक्सेस यहीं पर नहीं रुकती, बल्कि फिल्म के मेन कैरेक्टर रुह बाबा को कार्तिक आर्यन के छोटे फैंस के लिए कॉमिक अवतार दिया गया है। भूल भुलैया में कार्तिक आर्यन का रुह बाबा का किरदार काफी फेमस हुआ था। इसी किरदार को 'रुह बाबा की भूल भुलैया' के नाम से चर्चित कॉमिक बुक डायमंड कॉमिक्स में उतारा जा रहा है। कार्तिक आर्यन ने इसके बारे में इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कॉमिक्स का फ्रंट लुक शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'रुह बाबा और उनकी कहानियां अब आ गई हैं कॉमिक्स की दुनिया में। ये मेरे सभी छोटे फैंस के लिए।' वहीं, फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक आर्यन अपनी जेनरेशन के पहले ऐसे एक्टर हैं जिनके किरदार पर कॉमिक वर्जन बन रहा है। कॉमिक्स की दुनिया में इन किरदारों का भी दबदबा शोले से गब्बर और जय-वीरू आज से 47 साल पहले बनी 'शोले' का क्रेज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में जो रिकॉर्ड बनाया है, आज तक कोई दूसरी मूवी उस रिकॉर्ड के आसपास नहीं फटक पाई। फिल्म के कलाकारों से लेकर डायलॉग तक इतने फेमस हुए कि आज भी लोगों की जुबान पर सुना जा सकता है। चाहे वह गब्बर के डायलॉग हो या जय-वीरू की दोस्ती हो या बसंती की मस्ती या फिर राधा की उदासी, सभी किरदारों ने अपना प्रभाव छोड़ा है। फिल्म ने केवल लोगों के दिलों में जगह नहीं बनाई, बल्कि इसकी यादों को संजोए रखने के लिए एनिमेशन अवतार दिया गया, क्योंकि कॉमिक अवतार में गब्बर को अहम भूमिका में रखा गया है, इसलिए कॉमिक का नाम ही गब्बर के नाम पर रखा गया। एक था टाइगर से टाइगर सलमान खान की 'एक था टाइगर' भी लोगों को इतनी पसंद आई कि फिल्म का एनिमेटेड वर्जन भी शुरू कर दिया गया। यह यॉमिक्स सीरीज का तीसरा भाग रही। इसके पहले 'हम तुम', 'धूम' और 'दया प्रोचू' भी कॉमिक्स की कहानियां बनी थीं। यॉमिक्स में यशराज बैनर तले बनी फिल्मों की कहानी को बताया जाता है। स्पाइडर-मैन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक रोल अदा किए हैं। लेकिन कम ही लोगों को पता होता कि वह कॉमिक्स में स्पाइडर-मैन भी बन चुके हैं। उनके नाम पर एडवेंचर ऑफ अमिताभ बच्चन नाम से कॉमिक्स है जिसमें उन्हें स्पाइडर-मैन के रूप में दिखाया गया था। यह कॉमिक 1980 में प्रकाशित हुई थी। इसी के साथ अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के पहले अभिनेता थे, जिन पर कॉमिक बुक सीरीज बनी थी।

Comments


Upcoming News