कार्यवाहक निदेशक डॉ यामिनी के खिलाफ अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल जी की उपस्थिति में हुई शिकायत की जाँच सौपे दस्तावेज

Khoji NCR
2021-01-01 10:40:57

साहून खांन नूंह आज दिनांक 30 दिसम्बर 2020 को अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में शहीद हसन खान मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक निदेशक डॉक्टर यामिनी के खिलाफ हेड क्वार्टर पर न रहने, स

कारी गाड़ी से रोजाना गुरुग्राम से डयूटी पर आना जाना करना, मेवात जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में कार्य करने की एवज में तनख्वाह के अतिरिक्त मिलने वाले 35000 रुपये बिना हेड क्वार्टर मेन्टेन करे ही लेना, कॉन्वेनेन्स भत्ता सरकारी गाड़ी मिलने के बावजूद भी लेना जैसे मुद्दों पर अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल जी ने जाँच की । यहाँ काबिले गौर है विक्रम सिंह डुमोलिया, प्रदेशाध्यक्ष, अम्बेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन, केशव एवं डॉ गुलशन प्रकाश, प्रदेशाध्यक्ष अंबेडकराइट डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा को उपरोक्त मामलों बारे जनवरी माह में मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को शिकायत भेजी गई थी कि कार्यवाहक निदेशक द्वारा मेडिकल कॉलेज में रहकर हेडक्वार्टर मेन्टेन करने की बजाय सरकारी गाड़ी से रोजाना गुरुग्राम से आना जाना किया जा रहा है । इसी के साथ साथ हेडक्वार्टर मेन्टेन करने पर तनख्वाह के अतिरिक्त मिलने वाले 35000 रुपये बिना हेड क्वार्टर मेन्टेन किये ही सरकार को लाखों रुपये का चूना कार्यवाहक निदेशक द्वारा लगाया जा रहा है । सिविल सर्विसेज नियमों के अनुसार जिस अधिकारी को सरकारी गाड़ी मिली हुई होती है उसे कॉन्वेनेन्स अलाउंस नही मिलता है इन नियमों की भी धज्जियाँ कार्यवाहक निदेशक द्वारा उड़ाई जा रही है । कार्यवाहक निदेशक के हेड क्वार्टर पर ना रहने से मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओ का आलम है। विक्रम सिंह डुमोलिया, केशव एवं डॉ गुलशन प्रकाश ने स्वयं अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष नूह जिला कार्यालय में अपने बयान दर्ज करवाये और संबंधित दस्तावेजो की फोटोकॉपी जमा करवाई ।

Comments


Upcoming News