जिले में अवैध खनन करने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही:- एडीसी

Khoji NCR
2021-01-01 10:40:24

साहून खांन नूंह मेवात नूंह 31 दिसम्बर अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने आज अपने कार्यालय में अवैध खनन को लेकर संबंधित अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि जिले के पहाड़ी क्

ेत्रों में गैरकानूनी अवैध खनन कार्यों पर सख्ती से प्रतिबंध लागू करने तथा जिले की सीमा में इस मकसद के लिए उपयोग विस्फोटक पदार्थों, जेसीबी मशीन, ड्रील मशीन जो ट्रैक्टर के साथ जुड़ी है के प्रवेश व प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा। ताकि अवैध खनन का कार्य जिले के गैर मुनकिन पहाड़ो पर न हो सकें। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद मंडल आयुक्त श्री संजय जून ने सभी उपमंडल स्तर पर एक कमेटी का गठन किया है तथा इस कमेटी के अध्यक्ष उपमंडल ना. अधिकारी होगें। उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि जिले में हो रहें अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला की सीमा में अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं और ऐसे मामले में शामिल लोगों व वाहनों के विरूद्घ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने ओवर लोड वाहनों के चालान करने के भी निर्देश दिए और कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी किए गए निर्देशों की पालना के लिए भी सभी सम्बन्धित विभाग आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायती जमीनों पर अवैध खनन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पंचायत विभाग, खनन विभाग, पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी उचित कार्यवाही करें। उन्होंने गठित कमेटी के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह रात के समय अवैध खनन पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी स्थान पर अवैध होता पाया जाता है तो तुंरत वाहन जब्ब करे और पुलिस में प्राथिमक रिपोर्ट दर्ज कराए। उन्होंने आम लोगों से अपील की अगर किसी जगह अवैध खनन की जानकारी मिलती है तो वह तुरंत माईनिंग अधिकारी व संबधित उपमंडल अधिकारी ना. सूचना देना सुनिश्चत करें ताकि अवैध करने वालों के खिलाफ पुलिस में उनके खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराए।

Comments


Upcoming News