भाजपा सरकार ने अंतराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी सरदार संदीप सिंह को खेल मंत्रालय का कार्य देकर

Khoji NCR
2022-08-31 10:21:04

खिलाड़ियों का सम्मान किया : विधायक डागर हथीन / माथुर : डागर पाल के बड़े गांव मंडकौला में बाबा नंददास की स्मृति में दीदी वाले मन्दिर पर दौज का मैला लगाया गया। जहां पर हर वर्ष की भांति लाखों श्रद्

ालुओं ने बाबा नंददास के मंदिर में दर्शन किए। जहां पर हथीन के बीजेपी विधायक डागर व गांव की सरदारी ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किय। इस अवसर पर बाबा नंददास की याद में बरखंडी बाबा के मंदिर पर दगंल का आयोजन किया। जिसमें दूर दराज से आकर पहलवानों ने अपना दम दिखाया। 11,000 व 21000 रूपए की कुश्ती हुई व 31000 रुपए की आखिरी कुश्ती कराई गई, जो बराबरी पर छूटी। राजेन्द्र व नरेश पहलवान ने दगंल की रैफरसिप की। हथीन के विधायक डागर ने सभी लोगों का स्वागत किया व पहलवानों को ईनाम वितरित किए और भाजपा सरकार की खेल नीति की प्रशंसा की और कहां कि हमारी सरकार खिलाड़ीयों को अंतराष्ट्रीय सुविधा देकर मेडल लाने के लिए तैयार कर रही और मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को नकद राशि व सरकारी नौकरी खेल विभाग के माध्यम से दें रही। कामन वैल्थ गेम्स में 66 प्रतिशत मेडल हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आये। हमारी सरकार ने एक अंतराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी सरदार संदीप सिंह खेल मंत्रालय का कार्य देकर खिलाड़ियों का सम्मान किया है। बाबा नंददास की स्मृति में सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जहां पर लगभग 50 हजार के करीब दर्शकों का भी हथीन के विधायक द्वारा अपने गांव में अभिवादन व स्वागत किया। कबड्डी प्रतियोगिता में अलेवा जिला जीदं की टीम विजेता रही जिनको विधायक द्वारा एक लाख रूपए नकद ईनाम राशि दी व गांव फरमाना नितु, जिला सोनीपत की टीम ने उपविजेता का खिताब जीता जिनको 71हजार रूपए नकद ईनाम राशि दी गई। विधायक ने खिलाड़ियों की हौसला अपने सम्बोधन से बढ़ाया। इस अवसर हथीन के विधायक के साथ मुख्य रुप से मुकेश शर्मा पहलवान पूर्व भाजपा उम्मीदवार बादशाहपुर विधानसभा, पंकज पोसवाल फुलवाड़ी, सुनील डागर, एडवोकेट प्रधान जिला बार पलवल, सुखराम डागर, पूर्व निदेशक सुगर मील पलवल, दीपक घरोट, दिनेश घरोट, मनोज पांचाल, महैश नौरंगाबाद, पप्पू मिडकौला, लीलू धतीर, नगेंद्र डागर अलीपुर, सतीश डागर, मुकेश डागर एडवोकेट, सुन्दर व नुनू डीलर मिंडकौला, धर्म पंच, करतार डागर, अभिषेक डागर, नरेश पहलवान, राजेन्द्र पहलवान, नेपाल डागर व कबड्डी कमेटी के अध्यक्ष पहलवान सतीश डागर ने मंच सांझा किया।

Comments


Upcoming News