बॉलीवुड में 'गणपति बप्पा मोरया' की धूम, अक्षय कुमार समेत इन सितारों ने दीं शुभकामनाएं

Khoji NCR
2022-08-31 10:08:25

नई दिल्ली, दुनिया भर में बुधवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। आज से ही 10 दिवसीय गणेश उत्सव की भी शुरुआत हो चुकी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस त्योहार को बेहद खास अंद

ज में मनाया जाता है, जहां बॉलीवुड सितारे बप्पा की भक्ति में विलीन नजर आते हैं और अपने चाहते वालों के साथ बप्पा के पंडालों में हाजरी लगाने भी पहुंचे हैं। वहीं, इस खास त्योहार के मौके पर फिल्मी सितारे अपने चाहने वालों और भक्तों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके बेहद स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। आपको बता दें, इस बार का गणेश उत्सव बेहद खास होने वाला है। क्योंकि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी की गाइडलाइनों को ध्यान में रखते हुए उत्सव को काफी सारी पाबंदियां लगी हुईं थीं। अब महामारी का खतरा कम होने के बाद सभी प्रतिबंधों को भी हटा दिया गया है, जिससे सर्वजनिक जगहों पर गणेश पंडालों उत्सव दिखाई दे सकता है। अभिनेता संजय दत्त ने अपने आधारिक ट्विटर हैंडल पर भगवान गणेश का एक चित्र और पोस्ट साझा कर फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, बप्पा आपके जीवन में समृद्धि लाएं। प्रियंका चोपड़ा भले में भारत में ना हो लेकिन वो अपने भारतीय फैंस की भावनाओं का हमेशा खय्ला रखती हैं और हर अपने चाहने वालों को खुशी में शामिल होने नहीं भूलतीं। अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट साझा की है, जिसमें एक विशालकाय भगवान गणेश की प्रतिमा दिख रही है। साउथ से लेकर हिंदी बेल्ट में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाने वाले सुपरस्टार जूनियार एनटीआर ने भी अपने चाहने वालों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने एक वीडियो साझा कर अपने चाहने वालों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दीं हैं। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर एक प्यार भरा मैसेज लिखा हुए फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, मेरी तरफ से आपको और अपने परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। सभी पर गणपति बप्पा की कृपा हमेशा बनी रहे। इन सेलेब्स ने भी दी शुभकामनाएं वहीं, अजय देगवन, अक्षय कुमार, जूनियर एनटीआर के अलावा करीना कपूर खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने भी देशवासियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी हैं।

Comments


Upcoming News