हरियाणा वक्फ बोर्ड को मौजूदा पट्टेदारों को ज़मीन पट्टेदारी पर देने बारे हिदायत जारी करने पर माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल का धन्यवाद

Khoji NCR
2021-01-01 10:38:01

मुख्यमंत्री जी के इस फैसले से हरियाणा वक्फ बोर्ड उन्नति की नई बुलंदियों को छूएगा:- चौ0 ज़ाकिर हुसैन मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के नेतृत्व में मेवात क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है*:- पूर्व व

धायक मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों से ही अनपढ़ों के नए हैवी ड्राईविंग लाईसेंस व उनका नवीनीकरण संभव हुआ है : हुसैन पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी का धन्यवाद किया व आभार जताया क्योंकि उनके आशीर्वाद तथा आदेशों से हरियाणा सरकार ने हरियाणा वक्फ बोर्ड के मौजूदा पट्टेदारों के पट्टों को उन्हें दोबारा देने में आई अड़चनों को दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे ना सिर्फ़ पट्टेदारों को बड़ी राहत मिली है बल्कि हरियाणा वक्फ़ बोर्ड जो बंद होने के कगार पर था उसे नवजीवन मिला है और वह अब सुचारु रूप से चलेगा । पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन ने एडवोकेट जनरल श्री बलदेव महाजन व हरियाणा सरकार के उच्चाधिकारियों का भी धन्यवाद किया। हरियाणा वक्फ बोर्ड में मौजूदा पट्टेदारों को दोबारा से पहले की तरह लीज/पट्टा प्रणाली बहाल होगी, जिससे वक्फ बोर्ड के बैठे हुए किराएदार/पट्टेदारों को बड़ी राहत मिलेगी तथा हरियाणा वक्फ बोर्ड अपने मक़सद में और कामयाब होगा। पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन ने बताया कि इस कार्य के रुकने से बोर्ड के किरायेदारों व पटट्टेदारों के साथ-साथ लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी। हरियाणा वक्फ बोर्ड भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। लेकिन माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के आशीर्वाद से अब हरियाणा वक्फ बोर्ड तरक्की व उन्नति के नए आयाम स्थापित करेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता चौ0 ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ मेवात क्षेत्र भी तेजी से विकास कर रहा है। नूंह जिले में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र का सबसे बड़ा रोजगार हैवी ड्राईविंग लाईसेंसों को नए बनवाने व उनके नवीनीकरण के लिए आठवीं कक्षा पास होने की शर्त को तत्कालीन केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने एक काला कानून पास किया था। माननीय मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों से अब वह मामला सुलझ गया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी के प्रयासों से हैवी ड्राईविंग लाईसेंसों को बनवाने व उनके नवीनीकरण के लिए आठवीं कक्षा पास होने की शर्त को हटा दिया गया है, जिससे मेवात क्षेत्र के हजारों हैवी ड्राईविंग लाईसेंसों के साथ-साथ पूरे देश के ड्राईवरों को इसका फायदा पंहुचा है

Comments


Upcoming News