अग्रिपथ में पंजीकरण करवा रहे युवा केवल एक ही ट्रेड में फार्म भरे

Khoji NCR
2022-08-29 11:56:12

चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 29 अगस्त, अग्रिपथ योजना में ऑनलाईन आवेदन कर रहे उम्मीदवार केवल एक श्रेणी में ही अपना नाम भरे। कोई युवक एक से अधिक ट्रेड के लिए पंजीकरण करवाता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दि

या जाएगा और किसी भी श्रेणी के लिए उस पर विचार नहीं किया जाएगा। दादरी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि अग्निपथ योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए केवल चार दिन शेष रह गए हैं। अंतिम तिथि तीन सितंबर निश्चित की गई है। कोई उम्मीदवार आवश्यकता समझे तो पंजीकरण बंद होने से पहले तक अपने जमा करवाए ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर सकता है। उन्होंने बताया कि ट्रेडमैन श्रेणी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण बंद होने से पहले अपने फार्म में ड्रॉप डाऊन मेनू से उपश्रेणी का उल्लेख करना जरूरी है। प्रत्येक उम्मीदवार जो जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट में ईमेल आईडी भर रहे हैं, उनकी ईमेल आईडी सक्रिय होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र 20 अक्टूबर 2022 के बाद ऑनलाइन जारी किया जाएगा। कर्नल आंनद साकले ने बताया कि आगामी नवंबर माह के दौरान भिवानी भीम स्टेडियम में होने वाली इस भर्ती रैली में उम्मीदवार उसी दिन आए, जो कि तारीख उसके प्रवेश पत्र में अंकित है। अपने एडमिट कार्ड तिथि के अनुसार ही उसे स्टेडियम में आना है। बिना प्रवेश पत्र के रैली स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि किसी उम्मीदवार की ईमेल आईडी एक्टिव नहीं है तो वह सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के माध्यम से इसका संशोधन कर सकते हैं। यह संशोधन तीन सितंबर को पंजीकरण बंद होने से पहले ही संभव है।

Comments


Upcoming News