डिजीटल पेमेंट करने वाले उपभोक्ताओं की पंचायतों को किया जाएगा पुरस्कृत

Khoji NCR
2022-08-29 11:55:47

ग्रामीण उपभोक्ता को भी दिया जा रहा है पुरस्कार चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 29 अगस्त, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान करने वाले ग्रामीणों को उनकी पंचायत को ईन

म देकर प्रोत्साहन दिया जाएगा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता रणबीर सिंह ने बताया कि 95 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को 5 लाख रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। इसी तरह 90 प्रतिशत से अधिक और 95 प्रतिशत से कम डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को 2 लाख और 80 से 90 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को एक लाख रुपए पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं में डिजिटल पेमेंट के माध्यम को प्रोत्साहित करने के लिए यह राशि पंचायतों के लिए निर्धारित की गई है। एसई रणबीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से जारी किए जा रहे बिलों में से लगभग 1100 करोड़ रुपए के बिल ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से जमा हो रहे हैं। निगम के उपभोक्ताओं में से लगभग 60 प्रतिशत उपभोक्ता डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं और बिलों की राशि का करीब 80 प्रतिशत भुगतान डिजिटल पेमेंट द्वारा हो रहा है। इसमें बिजली निगम के घरेलू, व्यवसायिक, कृषि एवं औद्योगिक उपभोक्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बिजली निगम द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए 2100 रुपए का पुरस्कार दिया जा रहा है। इसमें ड्रा निकालकर ग्राम पंचायत के एक भाग्यशाली उपभोक्ता को पुरस्कृत किया जाता है। रणबीर सिंह ने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की वेबसाइट डीएचबीवीएन.ओआरजी.इन से उपभोक्ता अपने बिजली बिल की जानकारी ले सकते हैं और डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।

Comments


Upcoming News