चाकू की नौंक पर हजारों की नगदी व मोबाइल लूटा

Khoji NCR
2022-08-29 10:43:16

होडल, डोरीलाल गोला लिफ्ट लेकर गाडी में बैठे एक बदमाश द्वारा चाकू दिखाकर हजारों रुपये की नगदी व मोबाइल फोन लूटने का मामला प्रकाश में आया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज

कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। मुंडकटी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ए-54 मोदीनगर थाना मथुरा यूपी निवासी प्रेमसिंह ने मुंडकटी थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह गाडी द्वारा दिल्ली से मथुरा लौट रहा था। उसने बताया कि किठबाडी चौक के पास एक व्यक्ति ने आगरा के लिए लिफ्ट मांगी तो उसने उसे अपनी गाडी में बिठा लिया। पीडित ने बताया कि नेशनल हाइवे मुंंडकटी थाने के निकट एक निजी ढावे पर उस व्यक्ति ने चाकू निकालकर मुझे से मारने की धमकी देकर मेरा मोबाइल फोन, दस हजार रुपये की नगदी व केंडीट कार्ड लूटकर ले गया। पीडित ने पुलिस को बताया कि बदमाश ने मेरे के्रडीट कार्ड से 35 हजार रुपये की नगदी और निकाल ली है। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस बदमाश का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। स्कूल की जर्जर पडी बिल्डिंग, मौत के साए मे ंशिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र होडल, डोरीलाल गोला नेशनल हाइवे गांव बंचारी में स्थित अखिल भारतीय किसान सभा व छात्र-छात्राओं के अभिभावको ने शहीद बीरबल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग को नई बनवाने की एवज में 1 सप्ताह पहले किसान सभा व अभिभावकों ने धरने का नोटिस स्कूल की प्रिंसिपल को दिया था और उसमें मांग की गई थी कि सरकार जल्द से जल्द नई बिल्डिंग का निर्माण कराएं। बिल्डिंग जर्जर होने के कारण स्कूली छात्र-छात्राएं मौत के साए में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस जर्जर बिल्डिंग के कारण कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। सुनवाई ना होने के कारण सोमवार को किसान सभा के पदाधिकारी व ग्रामीण अभिभावक स्कूल के मैदान में सांकेतिक धरने पर बैठ गए। किसान सभा के उपप्रधान दरियाब ङ्क्षसह व ब्लॉक प्रधान उदयबीर ङ्क्षसह ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार इस ओर अनदेखी कर बच्चों की जान से खिलबाड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जर्जर पडी बिल्डिंग के कारण कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। बिल्डिंग के जर्जर हालातों को देखते हुए शिक्षकों को मजबूरी में इस चिलचिलाती गर्मी में स्कूल के मैदान में पेडों की नीचे पढाना पड रहा है। उनका कहना है कि जब तक कुभकर्णी नींद सो रही सरकार की ऑखें नहीं खुलेगी तक तक उनका यह धरना यों की चलता रहेगा। पदाधिकारियों ने धरने के दौरान दस दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सरकार ने इस जर्जर पडी स्कूली की बिल्डिंग का नए सिरे से निर्माण नहीं कराया तो वह अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा और स्कूल पर ताला जडकर पूरी तरह से कामकाज बंद कर दिया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सभा की अध्यक्षता पीता मेंबर ने की। इस मौके पर भागीरथ बेनीवाल सेकेटरी सीआईटीओ, ब्लॉक सेकेट्री रमन लाल पंखिया, गोविंद राम उपप्रधान, बृजपाल, लहरी खिऱबी, डालचंद सूबेदार, भरत लाल दादा रतन, तेजराम, मवासी पांचाल, मुरारी, गुली मेंबर, सुंदर, सुनील डीपी आदि ने सभा में हिस्सा लिया।

Comments


Upcoming News