क्षेत्र में गौवंश को अपनी गिरफ्त में ले रही लम्पी बीमारी

Khoji NCR
2022-08-29 10:41:21

होडल, डोरीलाल गोला गौवंश में पाइ जाने वाली लम्पी नामक बीमारी ने होडल में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इस बीमारी ने दर्जनों गौवंश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। डाक्टरों की टीम बीमारी से

पीडित व स्वस्थ गौवंश को भी वैक्सीन लगा रही है। डाक्टरों की टीम होडल व आसपास के गांवों में अब तक घरों व गौशालाओं में मौजूद लगभग 1200 गौवंश को वैक्सीन दे चुकी है। इस बीमारी से पीडित गौवंश को अन्य गौवंशों से इसलिक अलग किया जा रहा है कहीं यह बीमारी अन्य स्वस्थ गौवंश को ना लग जाए। क्षेत्र वासियों को गौवंश में फैलने वाली इस खतरनाक बीमारी के प्रति भय सता रहा है। होडल क्षेत्र में लम्पी नामक बीमारी ने दर्जनों गौवंश को अपनी चपेट में ले लिया है। यह बीमारी लगातार गौवंश में तेजी से बढ रही है। इस बीमारी के कारण गौवंश बीमार पड रहा हैं और उनके शरीर पर गांठे निकल रही है। सोमवार सुबह भी सरकारी अस्पताल में निकट श्रीकृष्ण बलराम गौशाला में चार गौवंश को यह बीमारी लग गई। इस बीमारी की चपेट में आने के कारण खडा गौवंश जमीन पर गिर गया और उसके शरीर पर जगह-जगह गाठों के निशान पडने लगे। गौवंश में बीमारी फैलने की सूचना मिलते ही गौरक्षा समिति के प्रधान भगत ङ्क्षसह रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पशुओं के डाक्टर देवकरण को बीमारी के फैसने की सूचना दी। डा. देवकरण ने पहले तो बीमारी से पीडित गौवंश को अन्य स्वस्थ गौवंश से अलग कर उन्हें वैक्सीन दी। डा. देवकरण ने बताया कि बीमारी से पीडित गौवंश को वैक्सीन दे दी गई है जल्दी वह स्वस्थ हो जाएंगे। डा. देवकरण ने बताया कि इस बीमारी से पीडित क्षेत्र में अब तक लगभग डेढ दर्जन गौवंश से जिन्हें वैक्सीन दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस बीमारी से पीडित किसी भी गौवंश की मौत नहीं हुई है। जिन गौवंश को वैक्सीन नहीं लगी है वही गौवंश इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। होडल में स्थित तीनों गौशालाओं के अलावा घरों में लगभग 1200 गौवंश को वैक्सीन लगा दी गई है। इसके अलावा अन्य गौवंश को वैक्सीन लगाई जा रही है।

Comments


Upcoming News