क्वॉरेंटाइन सेंटर में लंपी स्किन बीमारी से ग्रसित बेसहारा गोवंश का किया जा रहा है उपचार।

Khoji NCR
2022-08-29 09:44:06

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग के नेतृत्व में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ अनिल बनवाला ने सेक्टर 23 के सामने बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा किया व ल

ंपी स्किन बीमारी से ग्रसित बेसहारा गोवंश के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि लंपी स्किन बीमारी से ग्रसित गोवंश के लिए बन रहे सेंटर में पानी के लिए पक्की होद बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके साथ-साथ पशुपालन विभाग द्वारा संचालित अस्थाई पशु चिकित्सालय के लिए शेड का निर्माण भी शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि चार दिन से शुरू हुए इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में अब तक पंचकूला शहर से विभिन्न सेक्टरों से 56 गोवंश आ चुके है जिनमें से 12 गोवंश ठीक हो चुके है और 3 गायों की मृत्यु भी हुई है। चेयरमैन गौ सेवा आयोग, श्रवण गर्ग ने मौके पर मौजूद पशुपालन विभाग के अधिकारियों व गौ रक्षक दल वह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि वे शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बेसहारा गोवंश को सेंटर में लाने के लिए अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा इस कार्य मे नगर निगम की भी मुख्य भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि यहां लाए गए गोवंश के लिए चारे व पानी की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उपनिदेशक पशुपालन अनिल बनवाला ने बताया कि अब तक जिले के 13655 पशुओं को वैक्सीन दी जा चुकी है। जिले में 70 नए मामलों सहित कुल 3500 पशु लंपी स्किन बीमारी से ग्रसित हुए हैं जिनका विभाग द्वारा गठित पशु चिकित्सकों की टीमों द्वारा इलाज किया जा रहा है। कुल ग्रसित पशुओं में से 1036 पशु ठीक हो चुके हैं और 3 पशुओं की मृत्यु हुई है जिससे जिले में मरने वाले पशुओं के संख्या 64 हो गयी है। उन्होंने बताया की जिले के पशुपालकों से वैक्सीन के कार्य में सहयोग की अपील की गयी है जिससे बीमारी का कम से कम प्रसार हो और पशुओं का बचाव हो सके। इस अवसर पर गौशाला विकास अधिकारी रंजीत जादौन, पशुपालन विभाग पंचकूला के पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर समीर एवं रणधीर सिंह बीएलओ भी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News