सड़क किनारे लगे गंदगी के ढेर से आम जनता परेशान।

Khoji NCR
2022-08-29 09:43:18

खोजी/नीलम कौर कालका। हाउसिंग बोर्ड कालोनी कालका के सामने वाली सड़क किनारे गंदगी के ढेर लगने से आम जनता व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी राज ठाकुर, विपुल मंगला,

ुभाष चंद्र, रंजना शुक्ला, नीलम चौधरी, राज कुमार, बिमल कुमार, यादविंदर, संजय, पुरूषोत्तम कुमार, राज कुमार बदवार, गुलशन राय, नरेंद्र डोगरा आदि का कहना है कि दिनभर कूड़े के ढेर लगे रहने से लावारिस पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। जिस कारण गंदगी फैलने से सड़क से गुजरने वाले लोगों के साथ-साथ वहां से ऑटो पकड़ने व ऑटो से उतरने वाली सवारियों को बदबू का सामना करना पड़ता है। कूड़े के ढेर लगे रहने से बीमारी फैलने का भी खतरा लोगों में बना रहता है। लोगों का कहना है कि नगर परिषद के कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मचारी 2-3 दिन छोड़कर आते हैं, जिस कारण कूड़े के ढेर लग जाते हैं ओर बदबू फैलती रहती है। लोगों की नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी और चेयरमैन कृष्ण लाल लाम्बा से मांग है कि कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को नियमित रूप से कूड़ा उठाने के निर्देश जारी किये जाएं।

Comments


Upcoming News