नई दिल्ली, बाहुबली स्टार प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरूष के चलते लंबे वक्त के सुर्खियों में हैं। आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस फिल्म से जुड़े उन
े किरदार को लेकर अक्सर फोटोशॉप्ड तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जो वायरल होती रहती हैं। अब प्रभास के एक फैंस ने उन्हें भगवान श्रीराम के रूप में दिखाते हुए एक पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में पक्षी राज गरूड़ जटायु को भी देख जा सकता है। आदिपुरुष का ये फैन मेड पोस्टर अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फैन मेड पोस्टर में प्रभु श्रीराम को जटायु से संवाद करते हुए दिखाया गया है। वहीं, पोस्टर में जटायु, भगवान राम के अलावा उनके छोटे भाई लक्ष्मण भी नजर आ रहे हैं, जोकि बेहद गुस्से में दिख रहे हैं। यहां देखें पोस्टर पोस्टर में एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर कर लिखा, जटायु पहले व्यक्ति थे, जिसने सीता को लंका ले जाते वक्त रावण के चंगुल से छुडाने के लिए वीरतापूर्वक युद्ध किया। रामायण महाकाव्य पर आधारित होगी फिल्म? ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष में प्रभास मुख्य भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। तो सनी सिंह उनके छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं और एक्ट्रेस कृति सेनन माता जानकी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। जबकि सैफ अली खान लंकापति रावण के किरदार में दिखाई देंगे।शुरुआत में सैफ अली खान के इस किरदार के लिए काफी विरोध किया गया था। हालांकि सैफ के फैन इस फिल्म में उनके किरदार को देखने के लिए खासे उत्साहित भी हैं। फिल्म रामायण महाकाव्य पर आधारित है। ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में अगले साल 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें, पहले ये फिल्म 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कई कारणों के चलते मेकर्स ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे शिफ्ट कर दिया था।
Comments