सोहना में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठप। परिषद अधिकारी मौन। नागरिक करेंगे विरोध प्रदर्शन।

Khoji NCR
2022-08-28 12:02:48

सोहना/ बाबू सिंगला सोहना। सोहना नगरपरिषद विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की राशि खर्च किये जाने के बाबजूद नागरिक स्ट्रीट लाइट सुविधा से वंचित हैं। स्ट्रीट लाइट न होने से घुप अंधेरा छाया रहता है।

िससे आपराधिक वारदात घटित होने की संभावना बनी रहती है। परिषद के ठेकेदार लाइटों को ठीक करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। जिससे सरकारी कोष का भी जमकर दुरुपयोग हो रहा है। वहीं ऐसा होने से नागरिकों में भारी रोष व गुस्सा पनप रहा है। नागरिकों ने उक्त समस्या की शिकायत परिषद अधिकारियों से की है किंतु अभी तक भी कोई ठोस हल नहीं निकला है। जिससे परिषद की कार्यप्रणाली पर सवलिया निशान लग रहे हैं। इसको अधिकारियों व ठेकेदारों की मनमानी कहें अथवा लापरवाही। जो करोड़ों रुपये खर्च किये जाने के बाबजूद भी नागरिक स्ट्रीट लाइट सुविधा से महरूम हैं। जबकि परिषद प्रति माह लाखों रुपये स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर खर्च कर रही है। परंतु परिषद द्वारा भारी भरकम राशि खर्च करने के बाद भी समूचे कस्बे में रात्रि के समय अंधेरा छाया रहता है। यही हाल बाजारों व गली मोहल्लों का है। जहाँ पर स्ट्रीट लाइट मात्र दिखावा साबित हो रही है। कस्बे में अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हुई हैं। इसके अलावा मुख्य मार्गों पर स्थापित एलईडी लाइट भी ठप हैं। विभाग के ठेकेदार कार्य करने की बजाय मटरगस्ती करने में रहते हैं। ठेकेदार द्वारा नियुक्त कर्मचारी अनभिज्ञ हैं। जिनको किसी भी प्रकार का ज्ञान नहीं है। इसके अलावा परिषद द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गों पर लगाई गई एलईडी लाइटें भी कई माह से ठप हैं। जिसको ठीक करने की आज तक भी पहल नहीं की है। उक्त लाइटों पर करीब 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा राशि खर्च की जा चुकी है। किंतु खराब होने से उनका उपयोग नहीं हो रहा है। रजिस्टर बना मात्र दिखावा परिषद द्वारा स्ट्रीट लाइटों की शिकायत दर्ज करने के लिए विभाग ने अपना रजिस्टर रखा हुआ है। जिसमें नागरिक शिकायत दर्ज करते हैं। परंतु उक्त रजिस्टर मात्र शो पीस बनकर रह गया है। जिसमें शिकायत दर्ज होने के बाद भी उनका निवारण नहीं हो रहा है। क्या कहते हैं नागरिक कस्बे के नागरिक व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, योगी समाज प्रधान सुरेंद्र योगी, राजू मित्तल, समाजसेवी आनंद गर्ग, नवीन गोयल, सर्राफा यूनियन प्रधान अशोक वर्मा, पूर्व पार्षद सतीश तंवर, व्यापारी नेता अनुज गुप्ता आदि ने परिषद विभाग से लाइटों को दुरूस्त कराने को कहा है।

Comments


Upcoming News