फसल अवशेष प्रबन्धन में धान उगाने वाले किसानों को दिए जाएंगे 1 हजार रुपए प्रति एकड : उपनिदेशक कृषि

Khoji NCR
2022-08-28 10:43:07

हथीन/माथुर : मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम के अर्न्तगत सभी किसानों से आह्वान किया है कि वे मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम में अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करा लें। फसल अवशेष प्रबन्धन स्कीम के अर्न्तगत

ान उगाने वाले सभी किसानों को इन सीटू व एक्स सीटू मैनेजमेन्ट के तहत प्रति एकड एक हजार रूपये की राशि कृषि एंव किसान कल्याण विभाग द्वारा दी जाएगी। कृषि एंव किसान विभाग के उपनिदेशक डा. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि सभी फसलों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम के अर्न्तगत पंजीकरण कराना अति आवश्यक है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण वाले किसान अपनी फसल कही भी बेच सकते है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन कराने उपरान्त ही किसान कृषि सम्बन्धित अन्य सभी स्कीमों का लाभ उठा सकेंगे। जब किसान का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर होगा, तब फसल अवशेष जैसे धान कटाई के बाद बचे हुए फानों को कृषि उपकरण दवारा जमीन में दबाया जाएगा, फसल अवशेषों को जमीन में दबाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढती है और यदि किसान बेलर से गांठ बनाकर बेचने पर भी धान वाले किसानों को एक हजार रुपए प्रति एकड अनुदान राशि डी.बी.टी. के माध्यम से किसान के खाते में दी जाएगी।

Comments


Upcoming News