आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए 29 अगस्त से 23 दिसंबर तक विशेष शिविरों का किया जाएगा आयोजन : जिला निर्वाचन अधिकारी।

Khoji NCR
2022-08-28 10:40:58

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। आधार कार्ड को मतदाता पहचान सूची से लिंक करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 29 अगस्त से 23 दिसंबर तक पचंकूला के कुल 25 स्थानों पर क्षेत्र अनुसार विशेष शिवि

ों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में शहरवासी फार्म नंबर 6बी भर कर जमा करवा सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि 29 अगस्त से 1 सितंबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यममिक विद्यालय सेक्टर 19 में शिविर आयोजित कर लोगों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसी प्रकार 2, 5 तथा 6 सितंबर को सामुदायिक केन्द्र एमडीसी सेक्टर 4 में, 7 से 9 सितंबर तक सामुदायिक केन्द्र एमडीसी सेक्टर 5 में तथा 12 व 13 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यममिक विद्यालय सेक्टर 6 में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 से 16 सितंबर तक डीसी माॅडल स्कूल, सेक्टर 7 में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 19 से 21 सितंबर तक डीएवी स्कूल, सेक्टर 8 में, 22, 27 व 28 सितंबर को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 9 में, 29 व 30 सितंबर तथा 3 अक्तूबर को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 10 में तथा 4, 6 व 7 अक्तूबर को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 11 में शिविर का आयोजन कर लोगों के फार्म नंबर 6बी भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 से 12 अक्तूबर तक सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 12 में, 13, 14 व 17 अक्तूबर को सार्थक स्कूल सेक्टर 12ए में तथा 18 से 20 अक्तूबर तक लिटिल फलावर स्कूल सेक्टर 14 में शिविर आयोजित किए जाएंगे। कौशिक ने बताया कि 21 व 26 से 28 अक्तूबर तक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 31 अक्तूबर तथा 2 व 3 नवंबर को सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर 16 में, 4, 7 व 9 नवंबर को राजकीय विद्यालय सेक्टर 17, 10 व 11 नवंबर को ज्ञानदीप स्कूल सेक्टर 18 में, 14 से 18 तथा 21 व 22 नवंबर को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 20 में तथा 23 व 25 नवंबर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 21 में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 25 में, 2, 5 व 6 दिसंबर को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 26 में, 7 व 8 दिसंबर को आशियाना आंगनबाड़ी सेक्टर 26 में तथा 9, 12 व 13 दिसंबर को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 28 में, 14 से 16 दिसंबर तक आंगनबाड़ी भैंसा टिब्बा में जबकि 19 से 21 दिसंबर तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय नाडा तथा 22 व 23 दिसंबर को राजकीय प्राथमिक पाठशाला महेशपुर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। Attachments area

Comments


Upcoming News