सोहना में रिक्त पड़े नायबतहसीलदार पद पर शैली मलिक ने संभाला कार्यभार-दिए जरूरी निर्देश

Khoji NCR
2021-01-01 10:33:00

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना तहसील कार्यालय में नायबतहसीलदार के पद पर शैली मलिक ने कार्यभार संभाल लिया है। ध्यान देने वाली बात ये है कि यहां पर तहसील कार्यालय में कार्यरत रहे नायबतहसीलदार दलबी

सिंह दुग्गल को निलंबित किए जाने के बाद से ही स्थानीय तहसील कार्यालय में नायबतहसीलदार का पद रिक्त पड़ा था। अब लोगों को उम्मीद बंधी है कि नायबतहसीलदार के रिक्त पड़े पद पर शैली मलिक को नायबतहसीलदार लगाए जाने से तहसील कार्यालय में लंबित चल रहे मामलों की तेजी से सुनवाई होगी। बता दें कि साइबर सिटी से सटे सोहना में जमीनों के आसमान छूते भावों के बीच तहसीलदार व नायबतहसीलदार के पद को आम भाषा में सबसे मलाईदार पद माना जाता है। ऐसी चर्चाएं है कि सोहना में प्रोपर्टी डीलिंग के धंधे के चलते यहां पर तहसीलदार हो चाहे नायबतहसीलदार इन पदों पर सोहना तहसील कार्यालय में इच्छुक अधिकारी अपने-अपने आकाओं के यहां हाजिरी लगाकर सोहना तहसील में पोस्टिंग के लिये लालायित रहते है। सोहना तहसील में नायबतहसीलदार लगने के लिये जनता के बीच कई नामों की चर्चाएं जोरों से चली हुई थी लेकिन बाजी शैली मलिक के हाथ लगी और वह स्थानीय तहसील कार्यालय में नायबतहसीलदार लगाई गई है। जानकारी में आया है कि तहसील कार्यालय में नायबतहसीलदार के पद पर कार्यरत शैली मलिक के पतिदेव भी समालखा तहसील कार्यालय में बतौर नायबतहसीलदार कार्यरत है।

Comments


Upcoming News