इमरान खान की पार्टी के गुप्त खाते से 78 करोड़ रुपये के लेनदेन का दावा, एजेंसी के हाथ लगी अवैध विदेशी फंडिंग की जानकारी

Khoji NCR
2022-08-28 10:33:28

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआइ) ने दावा किया है कि इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इ

साफ (पीटीआइ) द्वारा कथित तौर पर संचालित एक अघोषित बैंक खाते में पहले 78.7 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से अधिक की राशि जमा की गई फिर निकाल ली गई। एजेंसी ने अवैध विदेशी फंडिंग का पता लगाया शीर्ष जांच एजेंसी ने पीटीआइ के ऐसे तीन गुप्त खातों का पता लगाने का दावा किया है, जिनका इस्तेमाल अवैध लेनदेन में किया गया। पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया आउटलेट के अनुसार, इन खातों का इस्तेमाल वूटन क्रिकेट क्लब से फंड ट्रांसफर करने के लिए किया गया था। डान की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआइ विदेशी फंडिंग विवाद में जांच के दायरे में है। पीटीआइ के प्रवक्ता ने दिया ये जवाब एफआइए द्वारा निष्क्रिय बैंक से प्राप्त एक दस्तावेज से पता चलता है कि इमरान की पार्टी ने आधिकारिक रूप से चार व्यक्तियों को बैंक खाता संचालित करने के लिए अधिकृत किया था। उसमें विवादित फरीदुद्दीन अहमद का नाम भी शामिल है। जिनका नाम कर चोरी में पहले ही आ चुका है। वहीं, पीटीआइ के प्रवक्ता ने कचुनाव आयोग ने मांगा जवाब हा कि यह वितरण खाता था संग्रह खाता नहीं, इसमें कुछ भी अवैध नहीं है। बता दें कि विदेश से प्रतिबंधित फंडिंग मामले में हो रही सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग के प्रमुख सिकंदर सुल्तान राजा ने PTI को दो सप्ताह का समय दिया और सुनवाई को छह सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। सुनवाई के दौरान पीटीआई के वकील अनवर मंसूर खान के सहयोगी वकील चुनाव आयोग के सामने पेश हुए थे और जवाब के साथ संबंधित दस्तावेज को आयोग में जमा कराने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था। लेकिन चुनाव आयोग के प्रमुख सिकंदर सुल्तान राजा ने PTI को दो सप्ताह का समय दिया है।

Comments


Upcoming News