नई दिल्ली, कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे कंस्टेंट्स से सवाल पूछने का सिलसिला जारी रखा है। शो का रोमांच तब और बढ़ जाता है जब बिग बी के सामने बैठे खिलाड़ी को इसका सही जवाब
नहीं सूझता। कुछ ऐसा ही हुआ पिछले एपिसोड में जब छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा के मैथ्स टीचर गुरुदेव भारती हॉट सीट पर विराजमान हुए। खुद को गणित के महाज्ञानी बताने वाले गुरुदेव मैथ्स के ही एक सवाल पर अटक गए और ऐसा अटके कि 12 लाख 50 हजार की रकम जीतने से भी चूक गए। दरअसल, पिछला एपिसोड प्ले अलॉन्ग था, जिसमें अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर थे मैथ्स डिपार्टमेंट के हेड गुरुदेव भारती। बिग बी ने इनका स्वागत किया और हर बार की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट को गेम के सारे रूल समझाए। गुरुदेव अच्छा भी खेल रहे थे, वो एक के बाद एक सही सवालों का जवाब देते हुए 60 लाख 40 हजार रुपये आसानी से जीत गए। गुरुदेव की गाड़ी अटकी 12 लाख 50 हजार पर। जबकि ये सवाल गणित का ही था। मैथ्स डिपार्टमेंट के हेड गुरुदेव भारती इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए। सारी लाइफलाइन उन्होंने पहले ही इस्तेमाल कर ली थी। उन्हें जवाब भी नहीं सूझ रहा था और कोई ऑप्शन भी नहीं बचा ऐसे में गुरुदेव ने खेल छोड़ दिया और 6 लाख 40 हजार रुपये की प्राइज मनी घर ले गए। मैथ्य टीचर गुरुदेव भारत से पूछा गया 6 लाख 40 हजार का सवाल था इनमें से किस वाद्ययंत्र का खोखला चेम्बर बनाने के लिये आमतौर पर एक तरह के कद्दू का उपयोग किया जाता है? A. तानपुरा B. तबला. C. घटम D. हारमोनियम सही जवाब- A. तानपुरा
Comments