कार्तिक आर्यन ने शेयर की छोटे रूह बाबा संग दिलचस्प वीडियो, कहा- ‘ये प्यार मेरी सबसे बड़ी संपत्ति’

Khoji NCR
2022-08-28 10:20:15

नई दिल्ली, कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 का क्रेज कब होने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, जिसने कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड का नया सुपरस्टार के तौ

पर पेश किया था। अब कार्तिक आर्यन ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो छोटे रूह बाबा के साथ नजर आ रहे हैं। इस मजेदार वीडियो को कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा है कि अभिनेता छोटे रूह बाबा से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं, जबकि रूब बाबा के स्वरूप में दिख रहा बच्चा भूल भुलैया 2 का लोकप्रिय ट्रैक अमी जे तोमर भी गाते हुए दिख रहे हैं। इस फनी वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन लिखा, छोटे रूह बाबा उनका बिना शर्त का ये प्यार मेरी सबसे बड़ी संपत्ति है। कार्तिक आर्यन की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो को अब तक ढ़ेड लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शहजादा को लेकर हैं व्यस्त आपको बता दें, इन दिनों कार्तिक आर्यन शहजादा की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनकी ये फिल्म तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपूर्मुलु का रीमेक है। ये फिल्म अगले साल 10 फरवरी, 2023 को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन फिल्मों में भी आएंगे नजर वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो समीर विद्वांस के निर्देशन में बन रही फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कार्तिक के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं। सत्यप्रेम की कथा में दिखने वाली इस जोड़ी को पहली बार भूल भुलैया 2 में देखा गया था। इसके अलावा वो कैप्टन इंडिया और फ्रेडी में भी दिखाई देंगे।

Comments


Upcoming News