सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपरिषद के वार्ड-9 के तहत लगने वाले गांव जक्खोपुर में एक कबाड़ी को गैस कटर से कबाड़े में खरीदी गई कार को काटना उस वक्त महंगा पड़़ा, जब गैस कटर से कबाड़ा कार को काटते व
्त अचानक आग लग गई। सुबह करीब 10 बजे अचानक आग की ऊंची-ऊंची लपटों और आसमान को काले धुएं से भरा देख लोग खौफजदा हो गए और तुरंत स्थानीय दमकल उपकेन्द्र में सूचना दी गई। सूचना पाकर दमकल उपकेन्द्र प्रभारी जयबीर भड़ाना अग्निशमन गाड़ी और मेनपावर के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां पहुंचने पर उन्होने पाया कि कार आग का शोला बनी हुई है। पुरानी कबाड़ कार से आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठ रही है और आसमान काले धुएं से भर गया है। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में कामयाबी पा ली है लेकिन कबाड़ रूपी कार पूरी तरह जल गई है। घटनास्थल के आसपास रहने वाले कई लोगों का कहना है कि ना तो स्थानीय पुलिस प्रशासन जांच के लिए मौके पर आया और ना ही प्रदूषण पर रोक लगाने का दावा करने वाले नगरपरिषद प्रशासन से कोई अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचा और ना ही प्रदूषण रोकथाम नियंत्रण बोर्ड का कोई अधिकारी मौके पर आया। जिससे साफ जाहिर है कि प्रदूषण पर रोक लगाने में संबंधित विभाग का कोई भी स्थानीय अधिकारी रूचि लेने की बजाय लापरवाही बरत रहे है। लोगों में यह चर्चाएं जोरों पर है कि शहर में जगह-जगह कबाडिय़ों ने कबाड़ की दुकानें आबादी क्षेत्रों में खोली हुई है। जिनसे कभी भी जान-माल की बड़ी हानि, कोई बड़ा हादसा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। फिर भी संबंधित विभाग इस तरफ ध्यान देने की बजाय उदासीन बने हुए है। इधर शहर में पुराने अलवर रोड पर पहाड कॉलोनी, पीर कॉलोनी एरिया में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर अरावली पर्वत की तलहटी में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए इस डंपिंग प्वाइंट के आसपास रहने वाले परिवारों का कहना है कि आए दिन रात के वक्त इन कूड़ों के ढेरों में चोरी-छिपे आग लगा दी जाती है। जिससे आसपास रहने वाले लोग परेशान है क्योकि कूड़े-कचरे में आग लगने से उठने वाला जहरीला धुआं उनके घरों में घुस आता है और ऐसे में घरों में सो रहे लोग अचानक धुएं की वजह से नींद से जागकर बाहर की तरफ भागते है लेकिन इस तरफ ना तो नगरपरिषद प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही सफाई एजेंसी। जिससे जाहिर है कि एनजीटी के प्रदूषण पर रोक लगाने वाले तमाम आदेश सोहना में मात्र कागजी दिखावा बनकर रह गए है। इसके अलावा भी शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेरों में आग लगाई जा रही है। जिससे शहर में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है।
Comments