उमेद पातुवास ने कारी के हिंदोखला धाम के वार्षिक उत्सव में की शिरकत, मंदिर जीर्णोद्धार के लिए दिए एक लाख

Khoji NCR
2022-08-27 13:11:31

चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 27 अगस्त, गांव हिंदोखला धाम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने भागीदारी कर महंत राकेश गिरी से आशीर्वाद लिया तथा भंडारे में प्रसाद ग्रहण क

या। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी उमेद पातुवास ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए एक लाख रुपये की धनराशि दान की। हिंदोखला धाम में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए महंत राकेश गिरी ने कहा कि मानव जीवन सबसे श्रेष्ठ जीवन होता है जिसमें हम एक दूसरे की मदद करते हुए हम जीवन को परोपकार के क्षेत्र में बढ़ावा दे सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति पेड़ पौधों, मानव व पशुओं से प्रेम की भावना से सहयोग करें। हम दीन- दुखियों की मदद कर मौजूदा व भविष्य को अच्छा जी सकते हैं। हिंदोखला धाम के आशीर्वाद से आज क्षेत्र की जनता सुखमय जीवन यापन कर रहे हैं। कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी उमेद पातुवास ने कहा कि यह धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं में परोपकार की भावना को जन्म देता है। उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए एक लाख की धनराशि दान देते हुए भविष्य में भी सहयोग करने की घोषणा की। कार्यक्रम में माईराम वर्मा जागरण पार्टी, टीना गुरुग्राम, ज्योति हिसार, कृष्ण बामला आदि ने धार्मिक रचनाएं पेश की।

Comments


Upcoming News