पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग अलाव जलाने पर मजबूर

Khoji NCR
2021-01-01 10:31:56

सोहना,(उमेश गुप्ता): अरावली पर्वत की श्रृंखलाओं से घिरे सोहना में पड़ रही कड़ाके की ठंड और हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में हाथ, पैर सुन्न होने से लोग परेशान है। ऐसे में यहां पर आम जनजीवन बुरी तरह प

रभावित होने लगा है। अधिकांश लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए है। ऐसे में सडक़ों पर भी वाहनों की संख्या काफी कम हो गई है। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में चारों तरफ अलाव ही अलाव जलाकर लोग सर्दी से बचाव करते दिखाई देने लगे है। इस पहाड़ी एरिया में बीते कई दिनों से पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड ने जनता को रूला दिया है। सर्दी से निजात पाने के लिए शहर में जगह-जगह लोगों ने अपने स्तर पर अलाव की व्यवस्था कर रखी है। यहां पड़ रही कड़ाके की ठंड से स्थिति यह है कि वाहनों से चलने वाले लोग भी कुछ पल रूककर अलाव से शरीर को गर्म बनाए रखने के लिए अलावों पर जिस्म सेंकते नजर आते है। सर्दी से बचाव के लिए वरदान अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर संचालक और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाक्टर प्रवीण यादव, डाक्टर महेश गोयल, डाक्टर नितिन गोयल, डाक्टर शैलेश गर्ग, डाक्टर एसपी राठौर का कहना है कि इस समय खतरनाक सर्दी पड़ रही है। ऐसे समय में बच्चों एवं बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सुबह-सुबह लोग मार्निग वॉक करने से परहेज करे या कुछ धूप निकलने के बाद जाए। सर्दी के इस मौसम में लोग घरों में दुबकने को मजबूर है। यहां पर सर्दी में भी क्या बच्चे, क्या बूढ़े सभी तेज खांसी, जुकाम की चपेट में है। ऐसे में डाक्टर किरणपाल मंगला ऐसे में आगे आए है और परोपकार को सर्वोपरि रख अपने पास आने वाले लोगों को सर्दी से बचाव के तौर-तरीके समझाते हुए आवश्यक टिप्स की सेवा मुफ्त में उपलब्ध करा रहे है।

Comments


Upcoming News