अपराध जांच शाखा तावडू को मिली बडी कामयाबी -

Khoji NCR
2022-08-27 10:44:39

चोरी के लैपटॉप रखने के जुर्म में एक आरोपी को किया गिरफ्तार - चोरी के 32 लैपटॉप बरामद खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल वरुण सिंगला, IPS, पुलिस अधीक्षक, नूंह द्वारा अपराधों की रोकथाम व बदमाशों की ध

पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के लैपटॉप रखने के जुर्म में आरोपी इस्लाम उर्फ चैना पुत्र इमाम खान निवासी रिहाड़ी को चोरी के 32 लैपटॉप व कार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू ने बतलाया कि दिनांक 26.08.2022 को उप-निरीक्षक महेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ गस्त में तावडू सोहना रोड गांव रिहाडी मोड पर मौजूद था । उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि इस्लाम उर्फ चैना पुत्र इमाम खान निवासी रिहाडी जिला नूंह अपनी गाड़ी वेन्यू कार में चोरी के लैपटॉप बेचने के लिए अपने गांव रिहाड़ी से सोहना गुरुग्राम जाएगा । जिस सूचना पर नाकाबंदी करके इस्लाम उर्फ चैना को गाड़ी कार सहित काबू किया । गाड़ी कार की तलाशी लेने पर गाड़ी कार की सीट व डिग्गी से 6 बोरा प्लास्टिक मिले । जिनको खोलकर चैक किया तो उनमें चोरी के कुल 32 लैपटॉप गत्ता पैकिंग में बरामद हुये । जिनकों कब्जा पुलिस में लिया । जिस पर सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर तावडू में मुकदमा दर्ज करके आरोपी इस्लाम उर्फ चैना को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो प्रथम पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया । आरोपी से पूछताछ जारी है । पूछताछ पर और वारदातों के खुलासा होने की संभावना है । आरोपी को बाद पूछताछ आज नियमानुसार अदालत में पेश किया जायेगा ।

Comments


Upcoming News