एटीएम मशीन में बरतें सावधानी, बिना गार्ड वाली एटीएम मशीन को बनाते है निशाना : ओ.पी. सिंह, आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक

Khoji NCR
2022-08-27 10:13:28

जैसा कि विदित है, प्रदेश में एटीएम फ्रॉड के अनट्रेस मुकदमों पर स्टेट क्राइम ब्रांच, हरियाणा की एटीएम फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन सेल ने काम करना शुरू किया है। सभी अनछुए पहलुओं पर अनुसंधान टीम काम कर

ी है की कहीं कोई सबूत छूट तो नहीं गया है। इन्वेस्टीगेशन पर ध्यान दिया जाए और मेहनत की जाये तो अपराध करने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा सकता है। ऐसे आरोपी अक्सर बच्चे , बूढ़े या महिला को अधिकतर अपना शिकार बनाते है। लोगों की एटीएम की जानकारी कम होने का फायदा उठाते है और मौका देखते ही मदद का बहाना कर कार्ड बदल देते है। इसी दौरान वो एटीएम पासवर्ड भी जान लेते है। इस बात का ध्यान रखना चाहिए की जब भी एटीएम मशीन पर लेन देन करें तो आपके आस पास कोई नहीं हो। इसके अलावा ऐसी आपराधिक गतिविधियां अक्सर शहर के बाहर वाली एटीएम मशीन या बिना गार्ड वाली एटीएम मशीन पर होती है। इस बात का ख्याल रखें की जब भी एटीएम पर अपना पिन डाले तो अपने हाथ से कीपैड को ढक लें। थोड़ा सा ध्यान रखने से आप अपने साथ होने वाले इस फ्रॉड से बच सकते है।

Comments


Upcoming News