जर्मनी में मंकीपॉक्‍स का कहर, सरकार देश में अधिक से अधिक टीकों का करेगी वितरण

Khoji NCR
2022-08-27 10:04:45

दुनिया में मंडरा रहे मंकीपॉक्‍स वायरस (Monkey Pox) के खतरे के बीच जर्मनी (Germany) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यहां सरकार की तरफ से अगले हफ्ते पूरे देश में मंकीपॉक्स के टीके (Vaccine) की 19,500 और खुराक वितरित की

जाएगी क्योंकि टीकों की मांग आपूर्ति से कहीं अधिक है। डीपीए समाचार एजेंसी ने शनिवार को बताया कि देश के अलग-अलग राज्‍यों में टीके के कुछ 40,000 डोज जून में ही भेज दिए गए थे और जुलाई में 5,300 टीके की एक खेप भेजी गई थी। मालूम हो कि सरकार कुल 240,000 खुराक वितरित करने के अनुबंध पर पहले ही हस्ताक्षर कर चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लॉटरबैक (Karl Lauterbach) ने कहा कि वायरस के प्रसार को सभी उपलब्ध साधनों की मदद से रोका जाना चाहिए। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री कार्ल कहते हैं, 'अनुबंध में स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों के द्वारा संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान, वायरस के बारे में जानकारी देने और वैक्‍सीन की अहमियत के बारे में बताने जैसी चीजें भी शामिल हैं।' समलैंगिकता के मुद्दों की देखरेख करने वाले सरकार के आयुक्त स्वेन लेहमैन (Sven Lehmann) ने कहते हैं, टीकाकरण की इच्छा, विशेष रूप से पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने वाले पुरुषों में अधिक है। लेकिन जोखिम वाले इलाकों में आपूर्ति के मुकाबले मांग बहुत अधिक है। आलम यह है कि कुछ शहरों में लोगों को टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट तक नहीं मिल पा रहे हैं। मालूम हो कि जर्मनी में मई से मंकीपॉक्‍स वायरस के 3,405 मामले सामने आ चुके हैं। जर्मनी में मंकीपॉक्‍स के लिए इम्‍वानेक्‍स वैक्‍सीन का उत्‍पादन किया जा रहा है जिसका इस्‍तेमाल स्‍मॉलपॉक्‍स (Small Pox) के इलाज के लिए भी होता है। मंकीपॉक्‍स के संक्रमण में रोगी को बुखार, सिर में दर्द, बदन दर्द और शरीर में दाने व छाले जैसी समस्‍याएं दिखाई पड़ती हैं। इसके कुछ मामलों में मरीज की जान भी चली जाती है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (World Health Organization) का कहना है कि मंकीपॉक्‍स जब से दुनिया के सामने आया है तब से अधिकतर मामले उन पुरुषों में देखे गए हैं जो किसी पुरुष के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं, खासकर जिनके एक से अधिक पार्टनर्स होते हैं।

Comments


Upcoming News