पूर्व दिग्गज ने चुनी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की Playing XI, इन खिलाड़ियों को जगह

Khoji NCR
2022-08-27 09:50:32

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। पूर्व क्रिकेटर भी मुकाबले से पहले टीम को लेकर बातें कर रहे है

। प्लेइंग इलेवन को लेकर भी सुझाव सामने आ रहे हैं। पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है जिसमें रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर उलझे नजर आए। भारत और पाकिस्तान की टीमें आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद एक बार फिर से आमने सामने होने वाली हैं। दोनों देशों के बीच आपस में कोई सीरीज नहीं खेली जाती ये बहुदेशी टूर्नामेंट के दौरान ही आपस में खेलते नजर आते हैं। आइसीसी टूर्नामेंट के बाद एशिया कप में अब इन दोनों को खेलने का मौका मिलेगा। 28 अगस्त रविवार को यह महामुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन कैसी हो इसपर जाफर ने अपना सुझाव दिया है। ओपनिंग में रोहित और राहुल जाफर का मानना है पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में भारत को अनुभवी ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरना चाहिए। कप्तान रोहित और चोट से वापसी कर रहे राहुल के पास साथ बल्लेबाजी करने का लंबा अनुभव है। तीसरे नंबर पर फॉर्म की तलाश में जुटे विराट कोहली को जाफर ने जगह दी है। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और फिर विकेटकीपर की जगह बनती है। विकेटकीपर कौन होगा जाफर ने दिनेश कार्तिक को बतौर मुख्य विकेटकीपर टीम में जगह दी है। उनका मानना है कि अगर जो रिषभ पंत को टीम में जगह दी जाती है तो फिर पांचवें नंबर पर उनको बल्लेबाजी करने भेजना चाहिए। इसके बाद हार्दिक पांड्या की बारी आएगी और फिर रवींद्र जडेजा। गेंदबाजी आक्रमण में कौन जाफर ने तेज गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को चुना है उनको हार्दिक पांड्या का साथ मिलेगा। दुबई की पिच को ध्यान में रखते हुए रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल को बतौर स्पिनर जगह दी है। जडेजा टीम में तीसरे स्पिनर की भूमिका अदा करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक या रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

Comments


Upcoming News