नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी के ससुर भानाराम सैनी के देहांत पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे डिप्टी सीएम.

Khoji NCR
2022-08-25 12:15:32

महान व्यक्तित्व के धनी थे भानाराम सैनी : दुष्यंत चौटाला नारनौल। नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार नगर परिषद नारनौल की चेयरपर्सन व

जननायक जनता पार्टी की राष्टÑीय महासचिव कमलेश सैनी के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके ससुर भानाराम सैनी के देहांत पर शोक व्यक्त किया तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रसिद्ध समाजसेवी व राजनीतिज्ञ चौधरी भानाराम सैनी ने 22 अगस्त को अंतिम सांस ली थी। उनकी रस्म पगड़ी 28 अगस्त को सेक्टर एक स्थित उनके निवास स्थान पर होगी। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय भानाराम सैनी महान व्यक्तित्व के धनी थे। कर्म के सिद्धांत पर चलने वाले स्वर्गीय सैनी हमेशा युवाओं को कड़ी मेहनत का संदेश देते थे। जीवन और मृत्यु सब ईश्वर के हाथ में है लेकिन जो मनुष्य अच्छा काम करके जाते हैं उन्हें हमेशा याद रखा जाता है। उनके स्वर्गवास के बाद भी उनके कार्यों को गिना जाएगा। उनके निधन पर हम सब को बड़ा दुख और तकलीफ है। स्वर्गीय भानाराम सैनी के सुपुत्र रघुवीर सैनी ने बताया कि रसम पगड़ी 28 अगस्त को सेक्टर-एक स्थित उनके निवास पर होगी। पार्टी प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि शोक सभा में जजपा के राष्टÑीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर व कंवर सिंह कलवाड़ी, पूर्व विधायक बहादुर सिंह, जजपा के प्रदेश महासचिव रमेश पालड़ी व मंजू चौधरी, जजपा जिला प्रधान तेज प्रकाश यादव, नगर पालिका महेंद्रगढ़ के चेयरमैन रमेश सैनी, बीजेपी के पूर्व प्रधान शिव कुमार महता, अशोक सैनी, सुरेंद्र पटीकरा, बेदु रात्ता, रामकुमार मकसूसपुर, संजय यादव, रोहतास रावत, श्यामसुंदर सभ्रवाल, सुरेश शास्त्री, बजरंग लाल अग्रवाल, डा. राजकुमार यादव, एडवोकेट प्रमोद ताखर, एडवोकेट अजय, युवा प्रदेश महासचिव नवीन राव, राजवीर गुलावला, विष्णु डाबड, हरचंद तोबड़ा, चैनसुख तोताहेड़ी, मुकेश मित्तल, दीपक यादव व प्रवीण, जतिन सैनी, सूरज ढिल्लो, लक्की सरदार, सुनील श्योराण व हिमांशु सैनी के अलावा विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के नागरिक भी मौजूद थे। बॉक्स टहला में लक्खा गुर्जर के ताऊ के देहांत में दी डिप्टी सीएम ने श्रद्धांजलि पंचायती राज प्रदेश महासचिव लक्खा गुर्जर के ताऊ रामौतार महाशय का गुरुवार निधन हो गया। वे कई दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। उनकी उम्र 80 साल थी। उनका अंतिम संस्कार गांव में ही स्वर्ग आश्रम में किया गया। दोपहर में उनकी शोक सभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे और अपनी संवेदना प्रकट की। इस मौके पर पूर्व सरपंच बलराम, पूर्व सरपंच जयराम, सरपंच विक्रम व नारायणसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण व जजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News