गुरुग्राम अलवर मुख्य मार्ग पर कंटेनर-कार की आमने सामने की टक्कर एक की मौत, एक घायल।

Khoji NCR
2022-08-25 11:43:12

पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । गुरुग्राम-अलवर मुख्य मार्ग पर देर रात्रि कंटेनर - कार की टक्कर में एक की मौके पर ही मौत ह

गई जबकि एक घायल युवक को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है । दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में एक की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक जय सिंह सैनी के शव को अपने कब्जे में लिया मौके का फायदा उठाकर कंटेनर चालक भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका निवासी जयसिंह सैनी (45) और धर्मबीर सिंह (33) अपने निजी काम को लेकर अलवर गए थे। जब वो अलवर से लौट रहे थे तो सोलपुर के नजदीक एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी कार में सीधे टक्कर बीमारी। इस दुर्घटना में कार में सवार जयसिंह तथा धर्मबीर को काफी चोटें आई। राहगीरों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इसमें जयसिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि धर्मबीर को काफी चोटें आने पर उसे तुरंत प्रभाव से अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगे के लिए रेफर कर दिया। उधर हादसे की सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका शहर में नौजवान युवक की मौत को लेकर शोक की लहर दौड़ गई। जांच अधिकारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ओवरलोड डंपर दे रहे हादसों को न्योता प्रशासन मौन: बार-बार मुख्य मार्ग पर हो रही सड़क हादसों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ओवरलोड डंपरों का ही मुख्य कारण रहा है । शहर के लोगों में आए दिन सड़कों पर दौड़ते और लोड डंपरो को लेकर भारी रोष देखा जा रहा है। शहर के लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन इन ओवरलोड डंपरो पर लगाम नहीं लगा सकता। तो प्रशासन फोरलेन बनाने में देरी क्यों कर रहा है। शिव मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गोयल, एडवोकेट मनोज गोयल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यावर आलम, सहित दर्जनभर समाजसेवी लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग को तुरंत प्रभाव से फोरलेन बनवाने की सरकार को पहल करनी चाहिए। जिससे मेवात के जनमानस की हानि को बचाया जा सके ।

Comments


Upcoming News