कुरुक्षेत्र, 25 अगस्त (सुदेश गोयल): को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा मे आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया की ओर से जिला इ-लर्निंग कोऑर्डिनेटर श्री पवन
ित्तल जी ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया की को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली खाद्य वस्तुओं की किट स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुम लता जी की उपस्थिति में वितरित की पवन मित्तल जी ने कहा की विशेष आवश्यकता वाले बच्चे भी हमारे समाज का महत्वपूर्ण अंग है हमारे सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया द्वारा इन बच्चो को हर महीने अपनी को-स्पोंसर डाबर की कीट दी जाएगी प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुम लता ने श्री पवन मित्तल जी एवं सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और कोटि-कोटि प्रशंसा की। इस अवसर पर विशेष अध्यापक श्री विजेंद्र धीमान, मैडम मीतू राज, अनुज राणा रोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे|
Comments