किसानों को नहीं आने दी जाएगी किसी भी प्रकार की परेशानी -हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को किसान का कनेक्शन 15 दिन में करने के दिए आदेश - जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक मे
सही तथ्य रखें अधिकारी : डा. बनवारी लाल - जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सहकारिता मंत्री ने सुनी 12 शिकायतें, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - 7 शिकायतों का मौके पर ही किया समाधान नूंह , 25 अगस्त : हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुल 12 शिकायतें सुनी। सहकारिता मंत्री ने सभी 07 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देगी। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृत संकल्प है और किसानों के सामने किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसका तुरंत समाधान किया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने तहसील फिरोजपुर झिरका में आने वाले गांव दोहा निवासी रमजान पुत्र श्री चंद्र खान की दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों खिलाफ बिजली का कनेक्शन न दिए जाने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को किसान का बिजली कनेक्शन आगामी 15 दिनों में करने के आदेश दिए और इस मामले की एसडीएम स्तर के अधिकारी से जांच करवा कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। सहकारिता मंत्री ने तहसील फिरोजपुर झिरका में आने वाले गांव पाठखोरी के किसान आमीन पुत्र दलपत सिंह की मेरी फसल मेरा ब्योरा के तहत फसल का पंजीकरण करवाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए और कहा कि दोषी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने नूंह के वार्ड नंबर 4 निवासी अजरुदीन की शिकायत पर रास्ते को लेकर टेंडर प्रक्रिया वह निर्माण के लिए नालियां और दीवार के संबंध में प्राप्त शिकायत के जांच के आदेश भी दिए। सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिला में जो भी विकास कार्य हो वह नियमों के आधार पर और उचित समय में पूर्ण होने चाहिए। जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में जो भी विवाद रखे जाते है उन विवादों के समाधान की सही रिपोर्ट अधिकारी प्रस्तुत करें यदि किसी ने गलत रिपोर्ट पेश की तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ता भी इस बात का ध्यान रखें कि वे शिकायत में किसी गलत आदमी का नाम दर्ज न कराए, यदि शिकायत कर्ता ने रिपोर्ट में गलत आदमी का नाम दर्ज कराया तो भविष्य में शिकायत कर्ता के विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की झुठी शिकायत न करें क्योकि इससे व्यक्ति को तो मानसिक परेशानी होती है, इसके साथ-साथ सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों का भी समय नष्ट होता है। इस अवसर पर विधायक नूंह आफताब अहमद, विधायक पुन्हाना मोहम्मद इलियास, उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका, वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, नगराधीश एवं एसडीएम फिरोजपुर झिरका रणबीर सिंह, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम तावडू सुरेंद्र पाल व जिला परिषद के सीईओ प्रदीप अहलावत, गौ-सेवा आयोग के सदस्य सुरेन्द्र प्रताप आर्य, योगेश तंवर, जाहिद चैयरमैन, सहित समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्य व जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
Comments