नई दिल्ली, सुनील ग्रोवर को देखते ही उनके फैंस के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाती है। उन्होंने कपिल के शो में 'डॉ मशहूर गुलाटी' से लेकर रिंकू भाभी और साथ ही गुत्थी का किरदार निभाया था। हालांकि
ांच साल पहले कपिल शर्मा के साथ फ्लाइट में सुनील ग्रोवर का बड़ा झगड़ा हुआ था, जिसके बाद कॉमेडियन ने कपिल के कॉमेडी को शो अलविदा कह दिया था। कई सालों के बाद जब सुनील ग्रोवर टीवी पर लौटें तो उन्होंने अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन स्टारर शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंपियन' में 'डॉ मशहूर गुलाटी बनकर सबको हंसाया। 'डॉ मशहूर गुलाटी' के बाद अब सुनील ग्रोवर 'रिंकू भाभी' के किरदार में लौट आए हैं। रिंकू भाभी बने सुनील ग्रोवर का वीडियो हुआ वायरल जहां एक तरफ कपिल शर्मा शो अपने कॉमेडी शो से लोगों को हंसाने की तैयारी में जुटे हुए हैं, तो वहीं सुनील ग्रोवर ने अपनी शानदार वापसी लोगों को हंसाना शुरू कर दिया है। सोनी टीवी ने हाल ही में सुनील ग्रोवर का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंपियन' में मशहूर गुलाटी बनने के बाद अब रिंकू भाभी बनकर लौटे और इस दौरान उन्होंने अपने फेमस गाने 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' पर एक बार फिर से लोगों को गुदगुदा कर पेट में दर्द कर दिया और साथ ही अर्चना पूरन सिंह से शिकायत की। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बड़ी अजीब है ना रिंकू भाभी के प्यार की कहानी। ऐसे बहुत किस्से लेकर आ रही हैं रिंकू जी'। सोशल मीडिया पर फैंस ने फिर से कपिल के शो में वापिस लौटने की कि गुजारिश रिंकू भाभी उर्फ सुनील ग्रोवर के वीडियो को देखने के बाद लोगों के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई है। लेकिन फिर भी फैंस यही चाहते हैं कि सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो में वापस लौट आए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सुनील सर आप वापस आजाओ, हम सब आपको बहुत याद कर रहे हैं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपको कॉमेडी के मामले में कोई भी पीछे नहीं छोड़ सकता है'। अन्य यूजर ने लिखा, 'रिंकू देवी का लेवल ही अलग है'। इस दिन 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंपियन' का होगा ग्रैंड फिनाले 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंपियन' जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है। 27 अगस्त को इस शो का ग्रैंड फिनाले होगा। यह शो सोनी पर रात को 9:30 बजे आता है, जहां कॉमेडियन की हंसी के साथ सुनील ग्रोवर ग्रैंड फिनाले में चार चांद लगाते हुए नजर आएंगे। तो वही लाइगर एक्टर्स विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे भी इसका हिस्सा बनेंगे। इस शो के खत्म होने के बाद कपिल शर्मा 10 सितंबर को अपने फैंस को हंसाने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ लौट रहे हैं।
Comments