एवीटी स्टाफ रोजका मेव को मिली बडी कामयाबी उप निरीक्षक धर्मेंद्र इंचार्ज के नेतृत्व में

Khoji NCR
2022-08-24 09:53:47

खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल एन0सी0आर0 क्षेत्र से वाहन चोरी करने के मास्टरमाईन्ड आरोपी मुस्तकीम उर्फ भिंडी निवासी देवला नंगली जिला नूंह को चोरी की 05 मोटर साईकिल व 01 चोर चाबी सहित किया गिरफ

तार - वरुण सिंगला, IPS, पुलिस अधीक्षक, नूंह द्वारा वाहन चोरी वारदातों की रोकथाम व बदमाशों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान सहायक उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र, इंचार्ज ए0वी0टी0 स्टाफ रोजकामेव के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चोरी करने के मास्टरमाईन्ड आरोपी मुस्तकीम उर्फ भिंडी निवासी देवला नंगली जिला नूंह को चोरी की 05 मोटर साईकिल व 01 चोर चाबी सहित किया गिरफ्तार । प्रभारी ए0वी0टी0 स्टाफ रोजकामेव, सहायक उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र ने बतलाया कि दिनांक 23.08.2022 को वह अपनी टीम के साथ गस्त में सोहना रोड गांव बडैलाकी मोड पर मौजूद था । उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुस्तकीम उर्फ भिंडी पुत्र बाबूद्दीन निवासी देवला नंगली, जिला नूंह चोरी करने का काम करता है और चोरी की फिराक में चोरीशुदा मोटरसाईकिल स्पलैंडर को लेकर नूंह से सोहना की तरफ जायेगा । जिस सूचना पर नाकाबन्दी करके मुस्तकीम उर्फ भिंडी को नाकाबन्दी के दौरान चोरी की मोटर साईकिल व चोर चाबी सहित काबू किया । जिस पर सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत थाना रोजकामेव में मुकदमा दर्ज करके आरोपी मुस्तकीम उर्फ भिंडी को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो प्रथम पूछताछ पर आरोपी मुस्तकीम उर्फ भिंडी ने उपरोक्त मोटर साईकिल को न्यू कॉलोनी गुरुग्राम से चोरी करना स्वीकार किया । पूछताछ उपरान्त आरोपी ने अपने स्वीकृति कथन अनुसार जिला गुरुग्राम व जिला नूंह से चोरी की 04 अन्य मोटरसाईकिलों को अपने घर से बरामद कराया है और गहनता से पूछताछ पर चोरी, डकैती व हत्या के प्रयास तथा अवैध हथियार रखने की करीब 01 दर्जन वारदातों को जिला नूंह, सोहना व गुरुग्राम में करना स्वीकार किया । आरोपी मुस्तकीम उर्फ भिंडी से पूछताछ जारी है । पूछताछ पर और काफी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है । आरोपी को बाद पूछताछ आज नियमानुसार अदालत में पेश किया जायेगा ।

Comments


Upcoming News