फोटो :- हथीन के वार्ड नंबर 6 में हो रही दूषित पेयजल सप्लाई की तस्वीर (छाया : माथुर)

Khoji NCR
2022-08-24 09:52:50

वार्ड नंबर 6 में हो रही गंदे व बदबूदार पेयजल की सप्लाई जलजनित बीमारियां फैलने का बना भय हथीन / माथुर : शहर के वार्ड नंबर 6 में पिछले काफी समय से गंदे और बदबूदार पेयजल की सप्लाई हो रही है । जिसके का

ण जलजनित बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। शहर के वार्ड नंबर 6 में जब भी वाटर सप्लाई आती है तो शुरू में लगभग 10 मिनट तक इतना गंदा व बदबूदार पानी आता है कि इसे इंसान तो क्या बल्कि पशु तक भी नहीं पी सकते। पानी पीना तो दूर की बात बल्कि बदबू के कारण पानी के पास खडा भी नहीं हुआ जा सकता। वार्ड वासियों ने बताया कि यह समस्या लगभग एक साल से बनी हुई है। दर्जनों बार शिकायतें कर चुके हैं , खबरें भी छपवा चुके हैं , 17 अगस्त को ट्वीटर पर सीएमओ हरियाणा को भी गंदे पानी की वीडियो बनाकर बनाकर शेयर कर दी थी। जिस पर सीएमओ हरियाणा ने मैसेज कर मुख्यमंत्री के सज्ञान तक यह मामला ला दिया गया था। जिस पर उन्होंने संवाददाता "माथुर" को अपना मोबाइल नंबर भेजने के लिए मैसेज किया कि ताकि संबंधित विभाग आपसे संपर्क कर सके। लेकिन इसके बावजूद भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर 6 में जब भी वाटर सप्लाई आती है तो शुरू में लगभग 10 - 15 मिनट तक ऐसा ही गंदा पानी निकलता रहता है। तब जाकर साफ पानी आता है। इस दूषित एंव गंदे व बदबूदार पानी को पीना तक तो दूर की बात है बल्कि इससे स्नान तक करने से लोग डरते हैं कि कहीं चर्मरोग न हो जाए। यह तो गनीमत है शहर में डोर टू डोर आरओ प्लांट के पानी की सप्लाई हो रही है। यदि यह सप्लाई न हो रही होती तो हर घर में जलजनित बीमारियों से मरीज देखने को मिलते।जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते शहरवासी पानी मोल खरीद कर अपनी प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं। शहरवासियों की प्रशासन से मांग है कि लीकेज कनैक्शनों को अविलंब ठीक कराया जाए ताकि स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सके और शहर में जलजनित बीमारियां फैलने से रोका जा सके। वहीं इस संदर्भ में जब जनस्वास्थ्य विभाग के जेई जगप्रवेश से संपर्क साधकर पूछा तो उन्होंने बताया कि यह मेरे संज्ञान में है। वार्ड नं 6 और 12 से अनेक लोगों के मुझे फोन करके इस बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से कोई कमी नहीं है। कोई कनेक्शन लीकेज है जिसके माध्यम से नालियों का गंदा पानी वाटर सप्लाई की लाईन में जा रहा है। कर्मचारियों को लीकेज कनेक्शन को सर्च करने के लिए भेजा हुआ है। अभी तक लीकेज कनेक्शन नहीं मिला है , मिलते ही तुरंत लीकेज को बंद करा दिया जाएगा। जिससे स्वच्छ पेेेयजल वार्ड वासियों को उपलब्ध हो जाएगा।

Comments


Upcoming News